November 23, 2024

कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने मौके पर शिकायतो का किया निराकरण

किशोर को अर्जुन के इलाज के लिये मिले एक लाख रूपये
जन सुनवाई मे 182 शिकायते पा्रप्त हुई

रतलाम 12 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में किशोर गोयल के पुत्र अर्जुन के दिल की बिमारी के उपचार के लिये आवष्यक एक लाख रूपये के इंतजाम हेतू की गई कार्यवाही की पडताल सीएमएचओ से की। उन्होने इस संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो से भी बात कराने के निर्देश दिये । अर्जुन की बिमारी और उपचार की तत्काल आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए किशोर को जिला बिमारी सहायता निधी से जनसुनवाई क दौरान ही एक लाख रूपये का चेक उपलब्ध करा दिया गया । कलेक्टर ने जनसुनवाई मे आये लोगो की समस्याओ को सुनकर मौके पर ही निराकरण किया उन्होने सम्बंधित अधिकारीयो के लिये समय सीमा निर्धारीत करते हुऐ नियत तिथी के पूर्व प्रकरणो का निराकरण करने के निर्देश दिये। आज की जन सुनवाई को 182 शिकायते पा्र्रप्त हुई।

खुशी की स्कूल फिस माफ कराने के लिये डीपीसी को निर्देश

गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यापन करने वाले एवम अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिये जद्दोजहद करने वाली श्रीमति सविता पति अशोक सोलंकी सुभाष नगर जुग्गी झोपडी रतलाम द्वारा कलेक्टर को अपनी बेटी खुशी कि जो की सरसवती शिशु मंदिर काटजु नगर युकेजी मे हैं की स्कूल फिस माफ कराने के लिये आवेदन दिया गया। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आवेदन पत्र को जिला परियोजना समनवय को  भेजते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं श्रीमति सविता ने अपनी शिकायत मे उल्लेख किया हैं कि पूर्व मे भी जनसुनवाई मे इस प्रकार का आवेदन प्रस्तुत किया था और तातकालिन कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित संस्था के प्राार्चाय द्वारा हा कहने के बाद अब पून: फिस माफ किये जाने से इनकार कर दिया गया ।

अवैध अतिक्रमण हटानें के निर्देश

जनसुनवाई मे कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने वार्ड कमांक 9 मे अवैध अतिक्रमण हटानें के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये है। उन्होने प्रियदर्शनी नगर संधर्ष समिती रतलाम के द्वारा वार्ड मे रोड एवम नाली इत्यादि की समस्या और किये गये अतिक्रमण की शिकायत के संबंध मे  उक्त निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा है कि 30 मई तक नियमानुसार कार्यवाही की जाये ।

निजी जमीन है तो मकान बनाने दे

कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने रतलाम तहसीलदार को मुन्दडी के बगदीराम धन्नाजी  की शिकायत का परीक्षण कर उसकी निजी जमीन पायी जाने पर मकान बनाने मे आने वाली दिक्कतो को दुर करने के निर्देश दिये है। बगदीराम द्वारा जनसुनवाई मे शिकायत की कि उसे उसकी निजी भूमि पर पडोसी मयाराम पिता हेमा, गोरधन पिता मयाराम, सोनू पिता मयाराम द्वारा मकान नही बनाने दिया जा रहा है। उनके द्वारा एक बार मकान की दीवार भी गिरा दी गई है।

भैसे मरी, सहायक ंपशुचिसित्सक को एससीएन

कलेक्टर ने डिप्टी डायरेक्टर पशु चिकित्सक सेवा को  सैलाना मे पदस्थ पशुचिकित्सको की  3 मई 2015 की उपस्थिती की पडताल करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के  निर्देश दिये है। जनसुनवाई मे सैलाना के ग्राम भूरी घाटी के श्री जीथा पिता नाथिया द्वारा शिकायत की गयी कि पशु चिकित्सको के नही मिलने एवम  प्राथमिक उपचाार नही मिलने के कारण उसकी दो भैसो की मृत्यु हो गई और उसे अत्याधिक आर्थिक नुकसान हुआ है।

ठमोन्नति का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें

कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने जनसुनवाई के दौरान 31 अगस्त 2005 को सेवानिवृत्त हुए सहायक शिक्षक वरदीचंद बोराना को द्वितीय मोन्नति एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाले लाभों के उपरांत राशि दिलाए जाने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिए हैं। श्री बोराना ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर से अनुरोध किया कि उन्हें अब तक मोन्नति का लाभ नहीं मिला है और ना ही इसके कारण अपेक्षित राशि मिल पा रही है।

पितृत्व अवकाश राशि का तत्काल भुगतान कराएं

कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री हाथठेला चालक कल्याण योजना अंतर्गत पंजीकृत ठेलाचालकों को पितृत्व अवकाश एवं मातृत्व अवकाश अंतर्गत मिलने वाली राशि के पूर्ण भुगतान कराए जाने के निर्देश नगर पंचायत नामली के सीएमओ को दिए हैं। नामली निवासी हाथठेला चालक कैलाशचंद्र पिता रामचंद्र ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी की प्रसूति पर मातृत्व अवकाश में मिलने वाले छह सप्ताह की मजदूरी राशि का भुगतान तो प्राप्त हुआ किंतु पितृत्व अवकाश स्वरूप मिलने वाली पंद्रह दिन की मजदूरी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने सीएमओ को द्वितीय बालिका के जन्म पर होने वाले लाभों को भी दिलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

आनंदीबाई को भू-अधिकार पत्र जारी करने के निर्देश

कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने नामली निवासी आनंदीबाई पति मोहनजी को मकान बनाने हेतु जगह उपलब्ध कराने के लिए भू-अधिकार पत्र जारी करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रतलाम ग्रामीण को दिए हैं। आनंदीबाई द्वारा जनसुनवाई में शिकायत की गई कि श्री हीरालाल पिता कारुलाल निवासी नामली द्वारा उसके चरित्र हनन की कोशिशें की गई और वह वर्तमान में दर-ब-दर भटकने को मजबूर है। उसके पास रहने को घर भी नहीं है। कलेक्टर श्री चंद्रशेखर ने पुलिस अधीक्षक को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत अनावेदक के विरुध्द एफआईआर कर कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही एसडीएम रतलाम ग्रामीण को अनावेदक के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने को निर्देशित किया है।

You may have missed