कल प्रभारी मंत्री दीपक जोशी का रतलाम आगमन
रतलाम ,13 जनवरी(इ खबरटुडे)।राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास (स्व.प्र.) स्कूल षिक्षा एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी 14 जनवरी को प्रातः 7.45 बजे देवास से प्रस्थान कर नामली पहुॅचेगे। श्री जोशी प्रातः 10 बजे नामली में क्रीडा भारती व चेतन्य काष्यप फाउण्डेशन द्वारा आयोजित खेल चेतना मेले का शुभारम्भ करेगें। वे प्रातः 11.15 बजे रतलाम में कलेक्टर सभाकक्ष में आनंद महोत्सव की समीक्षा बैठक में भाग लेगें।
श्री जोशी दोपहर 1 बजे जावरा में गेस्ट हाउस में आमजनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ भेट करेगे एवं दोपहर 3.30 बजे जावरा में गीता भवन में आयोजित शिक्षा संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में भाग लेगें। वे सायं 4.30 बजे ग्राम बहादुरपुरजागीर पहुॅचकर शासकीय हाई स्कूल भवन का शिलान्यास, पेयजल टंकी, पाईपलाईन, पेयजल मीटर का लोकापर्ण व आंतरिक मार्गो के सी.सी. कार्यो का लोकापर्ण करेंगे।
प्रभारी मंत्री सायं 5.30 बजे ताल नाका जावरा में नवीन पेयजल टंकी का भूमि पूजन एवं सायं 6 बजे सिविल हास्पिटल के नवीन ओ.पी.डी. भवन का लोकापर्ण करेंगे। श्री जोशी सायं 7.30 बजे जावरा से प्रस्थान कर रतलाम आयेगे एवं रात्रि 8 बजे माननीय डाॅ. प्रणव पण्डयाजी से भेट कर देवास के लिये प्रस्थान करेगे।