February 1, 2025

Chief Minister: सोमवार को मुख्यमंत्री बिलपांक के देवेंद्र केलवा से करेंगे चर्चा

25_07_2020-cm_shivraj_singh_chauhan_coronavirus_positive_2020725_121258

रतलाम,20 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री Chief Minister शिवराजसिंह चौहान सोमवार को रतलाम जिले के विकासखंड रतलाम के ग्राम बिलपांक के देवेंद्र केलवा से लाइव टेलीकास्ट के दौरान चर्चा करेंगे।

जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकेट्टा से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार को भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 20 हजार हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए का ब्याजमुक्त ऋण वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दोपहर 3 बजे से संपूर्ण प्रदेश में किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी अपने इस कार्यक्रम के दौरान रतलाम जिले के विकासखंड रतलाम के ग्राम बिलपांक की देवेन्द्र केलवा से भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे।

इस कार्यक्रम की लाइव चर्चा बिलपांक स्थित देवेंद्र केलवा के हेयर कटिंग सैलून से ही सीधे की जाएगी। इस हेतु मध्यप्रदेश माध्यम व अन्य अधिकारियों द्वारा वीडियो कांफ्रेंस हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां की गई है।

You may have missed