November 18, 2024

कमलनाथ सरकार मनाएगी अटलजी का जन्मदिन, सुशासन सप्ताह का ऐलान

भोपाल,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। अब तक भाजपा द्वारा कांग्रेस के नेताओं और मुद्दों को हाईजैक करने की खबरें आती थी, लेकिन कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा के एक बड़े कार्यक्रम को हाईजैक किया है। भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रुप में मनाती थी, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में सुशासन सप्ताह मनाने की घोषणा की है।

मध्यप्रदेश में 25 से 30 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुशासन सप्ताह मनाने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि 24 दिसंबर को सभी जिलों में अधिकारी-कर्मचारी द्वारा सुशासन की शपथ लेंगे। जबकि सप्ताह की शुरूआत 25 से होगी जो 30 दिसंबर तक चलेगा।

 

जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। भोपाल में 24 दिसंबर को मंत्रालय के सामने वल्लभ भाई पटेल पार्क में शपथ दिलाई जाएगी। इसी तरह सभी जिलों के अधिकारी-कर्मचारी भी सुशासन की शपथ लेंगे। 24 से 30 दिसंबर तक इस सुशासन सप्ताह में कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

 

भाजपा सरकार अपने दिवंगत वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाती थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सुशासन सप्ताह मनाने की घोषणा की।

You may have missed