December 25, 2024

कक्षा 10 और कक्षा 12 एमपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित,देखे पूरी मेरिट लिस्ट

board result

भोपाल,15 मई (इ खबरटुडे )। मध्‍यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपी बोर्ड) आज कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। एमपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की आधिकारिक घोषण हो गई है और 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 72.37 फीसदी और 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा है।

– 10वीं में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 62.05% रहा। गैर सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 60.70% रहा।
– 10वीं में 63.69% लड़कियां पास हुईं। जबकि लड़के 59.15% पास हुए।

– 10वीं में 335738 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिविजन आई। 192083 स्टूडेंट्स की सेकेंड डिविजन आई। 2451 की थर्ड डिविजन आई।
– 231251 स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड 10वीं में फेल हुए। 103230 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई थी।

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं (MP Board 10th result 2019 और Mp board 12th result 2019) के परीक्षा परिणाम आज दोपहर 11 बजे जारी किए होने थे और बोर्ड ने समय से जारी कर दिए हैं।

18 लाख से ज्यादा छात्रों के भाग्य का फैसला
मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18 लाख 64 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 11,32,741 परीक्षार्थी और हायर सेकेंड्री परीक्षा में लगभग 7,32,319 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र और हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं MP Board 10th Result, 2019 01 मार्च से आरम्भ हुईं थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं इंटर MP Board 12th Result, 2019 की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं।

StateMP2019 result

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds