December 26, 2024

ओडीएफ हेतु आलोट में समीक्षा बैठक सह कार्यशाला आयोजित

logo NEW1

रतलाम,05 जुलाई(इ खबरटुडे)।स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले को खुले में शौच मुक्त किये जाने हेतु आज जनपद पंचायत आलोट में समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आलोट जनपद पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवांे और ग्राम रोजगार सहायकों को आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन एसडीएम वीरसिंह चौहान और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय द्वारा दिया गया।

परियोजना समन्वयक अवधसिंह आहिरवार द्वारा बताया गया कि कार्यशाला में कुछ ग्राम पंचायतों के सरपंचांे ने भी सहभागिता करते हुए अपनी-अपनी पंचायतों में शत प्रतिशत शौचालय बनवाये जाने हेतु अश्वस्त किया।

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 31 दिसम्बर 2017 तक सम्पूर्ण जिले को शौच मुक्त किये जाने के निर्देशों के परिपालन में जिले के द्वारा इसके पूर्व ही 02 अक्टूम्बर 2017 तक खुले में शौच मुक्त किये जाने का लक्ष्य जिले के द्वारा निर्धारित किया गया है। बैठक मंे एसडीएम द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में निवासरत सरपंचो, उप सरपंचों, जनपद सदस्यों, सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों, पटवारियों, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया हैं कि यदि उनके घरों में शौचालय निर्मित नहीं हैं तो प्राथमिकता अनुसार 15 दिनों मंे उनके घरों में शौचालयों का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा हैं कि यदि उपरोक्तानुसार शौचालयों के निर्माण कार्य नहीं किये गये तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds