October 15, 2024

उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को लेकर मप्र पुलिस को अलर्ट

भोपाल,06 जुलाई (इ खबरटुडे)। उत्तरप्रदेश के एक लाख के इनामी बदमाश और आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपित को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस ने मप्र पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया है कि आरोपित वारदात के बाद पुलिस भागता फिर रहा है।

वह मप्र के ग्वालियर व मुरैना की तरफ से प्रदेश में घुसने की कोशिश कर सकता है। पुलिस ने अलर्ट मिलने के बाद प्रदेश की सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी है।

बता दें कि उत्तप्रदेश के कुख्यात बदमाश और आठ पुलिस कर्मियों की कानपुर में हत्या के बाद से फरार विकास दुबे की तलाश में उप्र पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है।

इसी उप्र पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित विकास दुबे मप्र व राजस्थान की सीमा से इन राज्यों में घुसने की कोशिश कर सकता है। इसको रविवार मप्र के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने मप्र पुलिस को इस सूचना के बाद अलर्ट कर दिया है। इसके बाद ग्वालियर और मुरैना की तरफ पुलिस काफी चौकसी बरत रही है। हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

You may have missed