mainखबरे जिलों सेमध्य प्रदेशरतलाम

उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिये आवेदन की तारीख 04 से 25 अक्टुबर तक

रतलाम, 04 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।जिला आपूर्ति अधिकारी रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले मे शासकीय नियमानुसर जिन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान नही हैं वहाॅ पर उचित मूल्य की दुकान खोले जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस हेतु पात्र संस्थाओं से आॅनलाईन आवेदन 04 अक्टुबर से 25 अक्टुबर तक प्राप्त किये जायेगे।

मालूम हो कि रतलाम जिले मेे विकासखण्ड रतलाम में 15, पिपलौदा में 15 जावरा में 20 सैलाना में 13 आलोट में 26 बाजना 22 इस प्रकार कुल 111 ग्राम पंचायते उचित मूल्य की दुकान विहिन है। जिनकी सूची आवेदन पत्र एवं विस्तृत दिशा निर्देश विभागीय वेबसाईट पर एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय सूचना बोर्ड पर उपलब्ध है। इच्छुक पात्र संस्थाऐ समय अवधि में आॅन लाईन आवेदन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button