ई-लायब्रेरी के लिये 14 महाविद्यालय को 99 लाख 96 हजार आवंटित
एमएलबी को 6 लाख और गीतांजलि महाविद्यालय को मिले 7 लाख
भोपाल3 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 14 कॉलेज को ई-लायब्रेरी के लिये 99 लाख 96 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। एमएलबी कन्या स्नातकोत्तर कॉलेज भोपाल को 6 लाख 31 हजार 459 और शासकीय गीतांजलि कन्या महाविद्यालय भोपाल को 7 लाख 11 हजार 386 रुपये आवंटित किये गये हैं।
इसी तरह ई-लायब्रेरी की स्थापना के लिये शासकीय महाविद्यालय चाचौड़ा को 7 लाख 89 हजार 985, कन्या महाविद्यालय राँझी जबलपुर को 3 लाख 91 हजार, एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड को 5 लाख 7 हजार 144, स्नातक महाविद्यालय जावर नगर जिला सीहोर को 5 लाख 13 हजार 185, कन्या महाविद्यालय रायसेन को 8 लाख 22 हजार 290, कन्या महाविद्यालय इटारसी को 7 लाख 49 हजार 867, स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ को 4 लाख 30 हजार 427, शासकीय महाविद्यालय अंजड़ जिला बड़वानी को 7 लाख 85 हजार 986, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय हरदा को 11 लाख 9 हजार 882, स्नातक महाविद्यालय जोबट जिला अलीराजपुर को 7 लाख 86 हजार 238, शासकीय महाविद्यालय सारंगपुर जिला राजगढ़ को 9 लाख 32 हजार 489 और श्यामलाल पाण्डवीय महाविद्यालय मुरार जिला ग्वालियर को 8 लाख 74 हजार 700 रुपये आवंटित किये गये हैं।