November 8, 2024

आज बैंक चालू, बासी दशहरे को भी होगा काम

अगले 5 दिन में 2 दिन काम 3 दिन आराम

उज्जैन 21  अक्टूबर(इ खबरटुडे)। अगले 5 दिनों में बैंकों में दो दिन काम होगा और तीन दिन आराम के होंगे। बुधवार को बैंकों में सामान्य रुप से काम किया जायेगा। इसकी अपेक्षा गुरुवार, शनिवार और रविवार को अवकाश की स्थिति रहेगी। बासी दशहरे को भी बैंकों में सामान्य रुप से कामकाज किया जायेगा।

त्योहारों के दौर में बैंकों में जरुरी अवकाश ही रहेंगे। गुरुवार को दशहरे के कारण अवकाश की स्थिति रहेगी। इसकी अपेक्षा बुधवार को बैंकें पूरी तरह से चालू रहेगी और सामान्य रुप से ही बैंकों में लेनदेन का कामकाज होगा। इसके बाद शुक्रवार को भी बैंकों में सामान्य रुप से ही कामकाज किया जायेगा। इसके अगले दिन शनिवार और रविवार को बैंकों में घोषित अवकाश रहेंगे।

सडक़ बनाने वाली जेसीबी ने पाइप लाइन फोड़ी
उज्जैन। सडक़ बनाने वाली कंपनी की जेसीबी ने खुदाई के दौरान टंकी भरने और टंकी से उपभोक्ताओं को सप्लाय लाइन में पानी पहुंचाने की लाइन फोड़ दी। इसके चलते मंगलवार को सुधार कार्य किया गया। चार घंटे तक गऊघाट प्लांट पूरी तरह से बंद रहा। इसी कारण से बुधवार को कम दबाव से जलप्रदाय होगा।

 आज शहरभर में कम दबाव से जलप्रदाय होगा, टंकियां कम क्षमता से भरी
सोमवार रात गऊघाट प्लांट के पास सडक़ बनाने वाली कंपनी की जेसीबी ने खुदाई के दौरान यहां से निकल रही टंकी भरने और टंकी सप्लाय की लाइन फोड़ दी। लाइन फूटने की वजह से बड़े पैमाने पर यहां पानी का बहाव हुआ। इसके बाद मंगलवार से सुबह इसकी जानकारी लगने पर ताबड़तोड़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने निर्णय लेते हुए दोपहर 12 से 4 बजे तक का शट डाउन लिया। इस शट डाउन में दोनों फूटी हुई लाइनों को सुधारा गया। चार घंटे के शट डाउन से शहरभर की पेयजल टंकियां प्रभावित हुई हैं। पर्याप्त क्षमता से इनमें पानी नहीं भर पाया। इसी कारण से बुधवार को शहर में कम दबाव से जलप्रदाय होगा। लाइन फूटने के कारण जयसिंहपुरा, चारधाम, गऊघाट, गुदरी टंकी से जुड़े उपभोक्ताओं को एक दिन पहले ही कम दबाव से जलप्रदाय हुआ है। इस क्षेत्र के उपभोक्ता बुधवार को भी प्रभावित रहेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds