December 25, 2024

अम्बेडकरजी के सपनों का भारत बनाएंगे.- हरजिन्दरसिंह

logo NEW1

समरसता दिवस संगोष्ठि संपन्न

रतलाम,14अप्रैल(इ खबरटुडे)।14 अप्रैल बाबा साहब अम्बेडकर की 126 वीं जयंती के अवसर पर कलेक्टोरेट सभागृह पर आदिवासी विकास विभाग द्वारा संगोष्ठि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अम्बेडकरजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया । संगोष्ठि को संबोधित करते हुए प्रभारी कलेक्टर हरजिन्दरसिंह ने कहा कि अम्बेडकरजी ने भारतीय संविधान का प्रारूप निर्माण कर व्यवस्था को आकार दिया। मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जिसमें 14 अप्रैल के दिन गा्रमोदय से भारत उदय अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है ।
अम्बेडकरजी के सामाजिक न्याय की स्थापना के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करने की आवश्यकता है । जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा ने कहा कि अम्बेडकरजी ने जीवन भर पीडित मानवता की सेवा की, हमे उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। विधायक ग्रामीण मथुरालाल डामोर ने कहा कि अब अम्बेडकरजी के सपनो का भारत उदय होकर विश्व में अपनी नई पहचान बनाएगा। सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को भी गरीब के लिए संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। एडीएम डा. कैलाश बुंदेला ने कहा कि केवल माल्र्यापण भर करने से अम्बेडकरजी के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता । अम्बेडकरजी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे समर्पण भाव से कृत संकल्प होकर अपना श्रेष्ठ योगदान देना होगा। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान इसी क्रम में वंचित वर्ग के लिए काम करने का सुनहरा अवसर है। जिलाध्यक्ष अम्बेडकर स्मारक समिति बीएल हारोड ने कहा कि बाबा साहब ने विषम परिस्थियों मे अन्याय और अत्याचार के विरूद्व संघर्ष किया जिससे हालत में सुधार तो हुआ है लेकिन अभी बहुत काम करने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष अजाक्स विकास संघ जीआर दडींग ने कहा कि आज भी समाज में छूआछुत और जातिवाद की भावनाएं विदयमान है, किन्तु विषम परिस्थितियो में उपर उठकर हम सब को अपने दायित्व पूरे करना होंगे तभी अम्बेडकरजी के सपनो का भारत बनेगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय समरसता दिवस 14 अप्रैल के रूप में अम्बेडकर जी के जन्मदिवस से 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस तक ग्राम उदय से भारत उदय के संबंध में सामाजिक सद्भाव एवं समतामूलक समाज की स्थापना के संबंध में शपथ ली गई। जिला पंचायत सदस्य मईड़ा ने कहा कि सरकार ने वंचित और पिछड़े वर्गो के लिये कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाऐं संचालित की हैं। इन योजनाओं की जानकारी और क्रियान्वयन के लिये गा्रम उदय से भारत उदय अभियान कारगर साबित होगा एवं कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर के प्रयासो से साधिकार अभियान के दौरान जनता को जो सेवाऐं दी गई वह प्रशंसनीय हैं। कार्यक्रम में एसडीएम शहर सुनील कुमार झा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार श्री कुमार ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds