ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

अब रेलवे स्‍टेशन पर वेटिंग रूम में बैठने के भी लगेंगे पैसे

ग्वालियर,09सितम्बर(इ खबरटुडे)। अब वेटिंग रूम में भी बैठने के रुपए यात्रियों को देने होंगे। जल्द ही यह बदलाव होने जा रहा है। यह व्यवस्था आईआरसीटीसी संभालेगी। इसके लिए गुरुवार को आईआरसीटीसी के जनरल मैनेजर ग्वालियर आए। उन्होंने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा की।

दरअसल रेलवे ने निर्णय लिया है कि देश के सभी ए-1 कैटेगरी रेलवे स्टेशनों पर वेटिंग रूम में बैठने के लिए यात्रियों को रुपए देने होंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी को जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं रिटाइरिंग रूम भी आईआरसीटीसी के हैंडओवर किए जाएंगे।

इस निर्णय के बाद आईआरसीटीसी के अधिकारी बारी-बारी से सभी रेलवे स्टेशनों पर निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आईआरसीटीसी के जनरल मैनेजर राजकुमार सिंह ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने वेटिंग रूम, रिटाइरिंग रूम, यात्रियों की संख्या एवं अन्य जरुरी जानकारी ली। इसके बाद असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर के साथ बैठक भी की।

Back to top button