November 23, 2024

अपात्र एवं बोगस राशन कार्डो को जांच कर विलोपित की प्रक्रिया निरन्तर

रतलाम\जावरा 27 जुलाई(इ खबरटुडे)।प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू किया गया है।अपात्र एवं बोगस राशन कार्डो को जांच कर विलोपित किया जा रहा है।यह प्रक्रिया निरन्तर जारी है।
यह जानकारी प्रदेश के खाद्य मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के एक प्रश्न पर दी। श्री धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जावरा नगर,जावरा एवं पिपलौदा तहसील में अभी तक अंत्योदय अन्न योजना के पांच हजार से अधिक एवं प्राथमिकता श्रेणी के अंतर्गत 48 हजार 445 परिवारो को पात्रता पर्ची जारी की गयी है।प्रदेश में मार्च 2014 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया है,जिसके तहत पात्र परिवारो को पात्रतानुसार खाद्य सामग्री का आवंटन किया जा रहा है।बोगस एवम् दोहरे परिवारों का विलोपन की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है।विधायक डॉ पाण्डेय के एक सवाल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम मेहदेले ने बताया कि रतलाम जिले के भंडार गृहों में विभाग की अनुपयोगी सामग्रियों को सूचीबद्ध किया है।

प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के आरोप ,जांच या प्रकरण होने के बावजूद पुलिस अधिकारियों के पदस्थी को लेकर किये सवाल पर विभिन्न प्रकार की जांच एवं आरोप होने के बावजूद पुलिस अधिकारी मैदानी स्तर पर कहीं न कहीं पदस्थ होने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के अनुसार ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो फील्ड या संवेदनशील पदों पर पदस्थ है,उनके विरुद्ध लोकायुक्त ,राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो की सिफारिश पर कोई जांच विचाराधीन या आदेशित की गयी हो,ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को संवेदनशील पदों से स्थानांतरित किया जाना चाहिए।गत वर्ष की स्थानांतरण नीति के अनुसार जो अधिकारी कर्मचारी वित्तीय अनियमितता व गबन आदि में दोषी पाया जाता हो उन्हें ऐसे पदों से हटाया जाये।प्रदेश में ऐसे कई पुलिस अधिकारी है।

You may have missed