mainकारोबार

PPF पर अब मिलेगा 7.1 प्रतिशत ब्याज, सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज भी बढ़ा

नए वित्तवर्ष के शुरु होने से लोगों को मिलने वाली कई प्रकार की योजनाओं के तहत ब्याज दरों में बदलाव हुए हैं। ऐसे में यह नियम एक अप्रैल से लागू हो गए हैं। अब सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस के तहत जमा होने वाली योजनाओं के ब्याज में बदलाव किए हैं। ऐसे में इनका असर लोगों पर पड़ेगा। यह भी बदलाव आज से लागू हो गए हैं।


सरकार ने वित्तवर्ष की पहली तिमाही की स्मॉल सेविंग योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प​ब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ पर अब 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी पर 7.7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों की सेविंग योजना यानी एससीएसएस और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत होने वाली जमा रा​शि पर 8.2 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पहले इन पर 8 प्रतिशत के आसपास ब्याज मिलता था। ​किसान विकास पत्र यानी केवीपी पर अब 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। यह योजना 115 दिनों में परिपक्कव होती है। अब सरकार ने एफडी योजना पर 7 प्रतिशत से बढ़ाकर ब्याज 7.1 प्रतिशत कर दिया है।


कमेटी की सिफारिशों पर होता है बदलाव
सरकार ब्याज दरों में बदलाव सरकार की श्यामला गोपीनाथ कमेटी की सिफारिशों के अनुसार करती है। यह कमेटी ब्याज दरों का रिव्यू करती है और ब्याज दर बढ़ानी है या फिर घटानी है, इसका फैसला करती है। यह वृद्धि 0.25 प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत तक रखी जाती हैं ताकि निवेशकों का आकर्षक बना रहे और उनको इन योजनाओं का लाभ भी मिले।


जमा रा​शि को बढ़ाना भी जरूरी
सरकार का मकसद लोगों को लाभ देना भी है तथा जमा रा​शि का बैंकों में बढ़ाना भी होता है। यदि ब्याज दर अच्छी होंगी तो लोग बैंकों, डाकघरों तथा अन्य योजनाओं के तहत निवेश करेंगे। ऐसे में इसका लाभ सरकार को भी होता है तथा लोगों को भी होता है।

Back to top button