ग्वालियर ऑडिट दल के साथ निगम आयुक्त ने ली निगम के विभिन्न विभागों की बैठक
रतलाम 27 जुलाई(इ खबरटुडे)।ग्वालियर से आये । ऑडिट दल के साथ निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने निगम के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों व कर्मचारियों की बैठक लेकर ऑडिट दल को निगम को विभिनन मदो से होने वाली आय की जानकारी से अवगत कराया।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने ऑडिट दल को संपत्तिकर, जलकर, निगम संपत्ति की दुकाने, गुमटीया, विज्ञापन, लायसेंस, लीजरेन्ट आदि करो से निगम को होने वाली आय की जानकारी दी।
ऑडिट दल ने बैठक में संपत्तिकर, जलकर, निगम संपत्ति की दुकाने, गुमटीया, विज्ञापन, लायसेंस, लीजरेन्ट की मांग एवं वसूली की जानकारी के साथ हाउस होल्ड, जलकर की बल्क सप्लाय के बारे में भी जानकारी ली।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में संपत्तिकर, जलकर से निगम के राजस्व में वृद्धि होगी। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री झारिया ने व्यावसायिक नल कनेक्शन का सर्वे सख्ती से किये जाने हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर ऑडिट दल ने विज्ञापन बोर्ड, वैध व अवैध नल कनेक्शन, मोबाईल टॉवर आदि के बारे में संबंधित विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियों से जानकारी ली।
आयोजित बैठक में ग्वालियर ळडच् ऑडिट दल के ऑडिटर एस.के. दास, ए.के. शुक्ला, एस.एन. सिंह, स्थानीय संपरिक्षा निधि के ऑडिटर आर.एन. तिवारी, निगम सचिव जसवन्त जोशी, लेखाधिकारी विजय बालोद्रा, कार्यालय अधीक्षक रामचन्द्र शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्रंिसंह पवांर, प्रभारी सहायक यंत्री एस.एल. चौहान, श्याम सोनी, उपयंत्री सुहास पंडित, अनवर कुरेशी, बी.एल. चौधरी, लेखापाल जगदीश पांचाल, स्थापना प्रभारी बी.एल. चावरे, सहायक वर्ग 2 अब्दुल मुजीब खान, धन्नालाल मईड़ा, सहायक वर्ग 3 शैलेन्द्र गोठवाल, के अलावा हरीश मिश्रा, राजेन्द्र राठौर, अंजनीप्रसाद मिश्रा आदि उपस्थित थे।