January 9, 2025

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

atal ji
भोपाल,24 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर आज नगर बीजेपी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इसमे अतिथि के रूप में बदनावर विधायक भंवर सिंह जी शेखावत शामिल होंगे !

मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने को बीजेपी द्वारा पुरे प्रदेश में सेवा माह के रूप में मनाया जा रहा है , इसी श्रंखला में 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर नगर भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे , नगर जिलाध्यक्ष इकबाल सिंह गाँधी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गयी तथा नगर उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है !
प्रभारी विजय अग्रवाल ने कर्यक्र्मो की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय में फल वितरण किये जायेंगे तत्पश्चात इंदौर रोड स्तिथ आदिवासी कन्या छात्रावास में कन्या पूजन कर कापी किताब वितरण किये जायेंगे एवं 11 बजे बीजेपी लोकशक्ति कार्यलय पर प्रदेश से निर्धारित भंवर सिंह जी शेखावत के मुख्या आतिथ्य में अटल जी का जन्मदिवस मनाया जाएगा सभी कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में भंवर सिंह जी शेखावत एवं सांसद चिंतामणी मालवीय राज्यसभा सदस्य सत्यनारायण जटिया , बाबूलाल जी जैन महापौर श्रीमति मीना जोनवाल , मंत्री पारस जैन विधायक डॉ मोहन यादव प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल सहित सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्तिथ रहेंगे !

You may have missed