Movie prime

अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय के विरुद्ध  कार्यवाही के दौरान  20 हजार रुपए कीमत की 120 बीयर कैन जब्त
 

जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध अभियान जारी 
 
गिरफ्तार आरोपी

रतलाम 05 अप्रैल (इ खबर टुडे)।  कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन  तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 

 इसी तारतम्य में सहायक जिला आबकारी अधिकारी  पी.सी. केरवार के नेतृत्व में,  04 अप्रैल को रतलाम परगना  प्रभारी अधिकारी वंदना अग्रवाल, आरक्षक संतोष नेका एवं आरक्षक भावना खोड़े द्वारा वृत के ग्राम बारोड़ा से प्रदीप पिता पूनमचंद के पास से  अवैध  5 पेटी बीयर कैन पावर 10000 कुल 120 कैन जब्त कर मध्यप्रदेश  आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इस प्रकार कुल जब्त मदिरा कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।