Honor ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, 14 हजार 100 रुपये कीमत

Honor ने अपने दो नए स्मार्ट फोन लांच कर दिए हैं। इनकी खास बात यह है कि इनमें 6000mAh की बैटरी बैकअप है, जो लंबे समय तक इन फोन को चलाए रखने में सक्षम है। इन फोन की शुरुआती कीमत 14 हजार 100 रुपये है। फीसर्च के हिसाब से भी यह फोन शानदार हैं। इनमें 6300 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 120 एचजेड एचडी प्लस डिस्पले है। इन्हीं शानदार फीचर्स के साथ यह फोन मार्केट में उतारे गए हैं।
Honor ने चीन में Honor Play 60 और Honor Play 60m स्मार्टफोन्स मार्केट में उतार दिए हैं। इन दोनों ही फोन्स की बैटरी 6 हजार एमएएच की है, जो इस प्रकार के फोन के लिए एक शानदार बैकअप देती है।
इस MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर इसकी गति को तेज करता है। इसके अलावा यह फोन्स Android 15 बेस्ड MagicOS 9.0 वर्जन पर चलते हैं। इन फोन को आप 12जीबी रेम तथा 256जीबी स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं।
नया फिजिकल बटन
इन दोनों फोन की खास बात यह है कि इनमें एक नया फिजिकल बटन दिया गया है। यह एक बटन इस फोन के कई फीचर्स को एक साथ एक्सेस करने की सुविधा देता है। इस प्रकार का बटन पहली बार किसी फोन में देखने को मिल रहा है। ऐसे में आप इस फोन का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
कीमत भी काफी ठीक
कंपनी ने Honor Play 60 को 6जीबी रेम और 128जीबी स्टोरेज के साथ 14 हजार 100 रुपये की कीमत में बाजार में लांच किया है। यदि आप इससे अधिक स्टोरेज का फोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए पैसे भी अधिक देने होंगे। 8जीबी रेम तथा 256जीबी स्टोरेज के साथ इस फोन की कीमत 16 हजार 400 रुपये रखी गई है। यदि Honor Play 60m की बात करें तो यह फोन 6जीबी रेम तथा 128जीबी स्टोरेज के साथ 19 हजार 900 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन को यदि आप 8जीबी रेम तथा 256जीबी स्टोरेज के साथ खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 25 हजार 800 रुपये देने होंगे। वहीं इससे अधिक स्टोरेज का फोन 12जीबी रेम और 256जीबी स्टोर के साथ आपको इसके लिए 30 हजार 500 रुपये अदा करने होंगे। यह फोन फिलहाल चीन के ई-स्टोर पर ही उपलब्ध है। Honor Play 60 को ब्लैक, स्नोवी और ग्रीन कलर में उपलब्ध करवाया गया है।
वहीं Play 60m को रॉक ब्लैक, स्नो और मॉर्निंग ग्लो गोल्ड कलर में मार्केट में उतारा गया है।
TFT LCD का मजबूत डिस्पले
दोनों ही फोन में 6.61-इंच HD+ (720x1,604 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,010 निट्स पीक ब्राइटनेस उपलब्ध करवाता है। दोनों ही पोन में DC डिमिंग, लो ब्लू लाइट, नेचुरल लाइट आई प्रोटेक्शन और रीडर मोड समेत अनेक महत्वपूर्ण फीचर्स उपलब्ध हैं। दोनों ही फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा तथा 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। दोनों कैमरे 1080पी रेजुलेशन में वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं। Honor Play 60 सीरीज के फोन्स में AI बेस्ड इमेजिंग, प्रोडक्टिविटी और सिक्योरिटी हैं।