Movie prime

नामली पुलिस की सफलता,साढ़े सात लाख रु मूल्य की 3 किलो अवैध अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 

जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नामली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए साढ़े सात लाख रु मूल्य की 3 किलो अवैध अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
 
Ratlam news

रतलाम,05 अप्रैल (इ खबर टुडे)। जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नामली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए साढ़े सात लाख रु मूल्य की 3 किलो अवैध अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  


 पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, एवं परिवहन करने वालो के विरूद्ध कड़ी वैधानिक  कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)रतलाम ग्रामीण  किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में नामली थाना प्रभारी  पी.आर. डावरे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बांगरोद उनि शांतिलाल चौहान एवं थाना नामली की विशेष टीम द्वारा शुक्रवार  को मुखबिर की सूचना पर महु नीमच फोरलेन रोड़ बड़ौदा फंटा पर मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। 

 जब इनकी तलाशी ली गई तो  तलाशी के दौरान आरोपीगण कुशालसिंह पिता सवसिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 23 वर्ष निवासी आनंदगढ थाना आलोट जिला रतलाम एवं गोपालसिंह पिता चत्तरसिंह सोलंकी जाति राजपुत उम्र 32 वर्ष निवासी अरवलिया सोलंकी थाना आलोट जिला रतलाम के कब्जे से 03 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। जिसका मूल्य करीब साढ़े सात लाख रु है।अवैध अफीम को  विधिवत जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। आरोपीयों से अफीम लाने ले जाने के संबंध में पुछताछ की जा रही हैं। 
 
आरोपियों के कब्जे से  3 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम अलावा अफीम के परिवहन में प्रयुक्त की जा रही  एक होण्डा शाईन मोटर सायकल बिना नम्बर की किमती 1,00,000/- रुपये और एक  एण्ड्रायड मोबाइल फोन किमती 30,000/- रुपये,इस तरह कुल 08 लाख 80 हजार रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया है। 

सराहनीय भूमिका

अवैध अफीम बरामद करने में  निरीक्षक   पी.आर. डावरे थाना प्रभारी नामली, उनि शांतिलाल चौहान, प्रआर.हिमांशु यादव, प्रआर.रामचन्द्र बारोड, प्र.आर. राहुल जाट, प्र.आर. कांतिलाल ओहरिया, आर.लखनसिंह सिसोदिया, आर.कुणाल रावत, आर. कुलदीप व्यास, आर. मुकेश गणावा, आर.अविनाश यादव, और आर. शांतिलाल राठौर की सराहनीय भूमिका रही।