mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Suspicious Death : सुनारी का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पुलिस जांच प्रारंभ

रतलाम,08 मार्च (इ खबरटुडे)। सोने चांदी के जेवर बनाने वाले एक कारीगर की आज प्रात: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,धनजी बाई का नोहरा निवासी मुकेश पिता बाबूलाल प्रजापत उर्फ कालू पान 45,सुबह 7.30 के करीब अपने घर से काला गोरा भेरु के दर्शन करने के लिए निकला था। जब वह नौ साढे नौ बजे तक घर नहीं लौटा,तो उसके परिजन उसे ढूंढने निकले,तो उसे काला गोरा भेरु मन्दिर में अचेत अïवस्था में पडा पाया। मुकेश प्रजापत को फौरन जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हुए है। उसने किसी जहरीला पदार्थ के सेवन किया या किसी ने जबर्दस्ती उसे कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई? मृतक मुकेश के पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारण स्पष्ट हो सकेंगे कि उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई है? पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Back to top button