January 23, 2025

उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में ट्वीट करने पर युवक की दिनदहाड़े हत्या,शहर में तनाव, इंटरनेट सेवाएं बंद

RAJSTHAN MUD

उदयपुर,28 जून (इ खबर टुडे )।राजस्थान के उदयपुर से कट्टरपंथियों की कारगुजारी का बड़ा मामला सामने आया है। नुपूर शर्मा के समर्थन में ट्वीट करने पर एक शख्स की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक उदयपुर में एक 8 साल के बच्चे ने अपने पिता कन्हैया लाल के फोन से नुपूर शर्मा के समर्थन में ट्वीट किया था। इससे गुस्साए दो लोगों ने धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में उसके दुकान पर पहुंचकर धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है और पूरे शहर में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

मृतक कन्हैया लाल टेलरिंग की दुकान चलाते थे। हत्यारे उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आए और उसकी हत्या कर दी। युवक की हत्या मोहम्मद रियाद और मोहम्मद नाम के दो आरोपियों ने तलवार से गला रेत कर की है। इस मामले में आरोपियों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।

You may have missed