mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Ratlam news : शहर की सभी अवैध कालोनियां वैध होगी-विधायक काश्यप

रतलाम,28जून(इ खबर टुडे)। रामरहीम नगर की समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा अंत्योदय प्रकोेष्ठ के जिला संयोजक गोपाल राठी के नैतृत्व में विधायक चेतन्य काश्यप से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कालोनी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण में कानूनी अड़चन बताई।

श्री काश्यप ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की सभी अवैध कालोनियों को वैध करने का कानून बनाया जा चुका है। इसके अनुसार शहर की सभी अवैध कॉलोनियां वैध होगी। कानून का क्रियान्वयन चुनाव आचार संहिता लगने के कारण नहीं हो सका है। इसकी प्रक्रिया चुनाव बाद आरंभ की जाएगी। इस दौरान अजहर मंसूरी, रामचंद्र मंगरोला, इमरान काजी एवं अरबाज मंसूरी आदि मौजूद रहे।

Back to top button