बीच सड़क पर जिंदा जला युवक, पुलिस पर लगाए आरोप, इलाज के दौरान इंदौर में मौत
उज्जैन,09 अप्रैल(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। शनिवार रात कोतवाली थाना अंतर्गत फाजलपुरा मुख्य मार्ग पर बीच रोड पर गांधीनगर निवासी युवक आसिफ 35 वर्ष जली हुई अवस्था में मिला था।युवक पुलिस वालों द्वारा जलाने का आरोप लगा रहा था।जले युवक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद इंदौर एमवाय रैफर किया गया था। युवक की रविवार को इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई।परिजनों एवं युवक के मिलने वालों ने कंट्रोल रूम पहुंच कर आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
उज्जैन के फाजलपुरा कन्हैया परिसर के सामने एक व्यक्ति सड़क पर पर बुरी तरह जला हुआ लोगों को चिल्ला चिल्ला कर बोल रहा था मुझे बचा लो अस्पताल ले चलो मुझे पुलिस वाले ने आग लगा दी। घटना का यह वीडियो भी वायरल हो गया । रविवार सुबह इंदौर अस्पताल में आसिफ की मौत हो गई ।अभी तक इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आसिफ ने स्वयं लगाई आग या किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया है। वायरल विडियो में सड़क पर पड़ा आसिफ जलने के बाद खुद चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है कि उसे पुलिस वालों ने आग लगाई है । वह अस्पताल ले जाने के लिए लोगों से गुहार करता रहा। आसिफ पेंटर चिमनगंज मंडी थाने के पुलिसकर्मियों के साथ कई समय से जुड़ा हुआ था।
शुक्रवार को चिमनगंज थाने में आरक्षक रवि कुशवाह को लोकायुक्त ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते थाने से ही गिरफ्तार किया था । लोकायुक्त ने इस रिश्वत मामले में 25 हजार रुपए जप्त नहीं किए थे। रिश्वत के रुपए आरक्षक रवि कुशवाह ने मृतक आसिफ पेंटर को देकर भगा दिया था। रवि कुशवाह के हाथ नोट से रंगा गए थे इस आधार पर लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर लिया था ।आसिफ को लोकायुक्त पुलिस ने ढूंढा था लेकिन वह नहीं मिला था। इस बीच शनिवार रात आसिफ बीच बाजार जलता पाया गया और वह चिल्ला रहा था कि मुझे बचा लो मुझे पुलिस वालों ने आग लगा दी।
रविवार को आसिफ की मौत की खबर गांधीनगर क्षेत्र में लोगों को मिलने पर बड़ी संख्या में समाजजन ईकठ्ठा हुए और उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचकर आसिफ के वायरल विडियों के आधार पर आरोपी पुलिस वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की ।उनके साथ भाजपा के कुछ पार्षद भी पहुंचे थे।
-पुलिस को फाजलपुरा रोड पर युवक के जलने की जानकारी मिली थी।पुलिस पर आरोप के वायरल विडियों की जांच की जाएगी।कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है।जांच में अगर कुछ ऐसा पाया जाता है तो अपराध कायम होगा। पुलिस को मिले घटना स्थल के सीसीटीवी फूटेज में युवक अकेला ही देखा जा रहा है।
-अभिषेक आनंद,एएसपी शहर ,उज्जैन