mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

Bhopal Crime : अश्‍लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था युवक, ननद-भाभी ने कर दी हत्‍या

भोपाल,04जून(इ खबर टुडे)। राजधानी में सूखी सेवनिया थाना पुलिस ने 27 मई को हुए अंधे कत्ल की गुत्‍थी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों रिश्ते में ननद-भाभी हैं। बताया जाता है कि उसने इनमें से एक महिला का अश्‍लील वीडियो बना लिया था और उसे ब्‍लैकमेल करते हुए संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था।

सूखी सेवनिया थाना पुलिस ने बताया कि 27 मई को दोपहर तीन बजे न्यू नयन ढाबा के पीछे अज्ञात युवक का शव बरामद किया था। उसके पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान अचारपुरा निवासी 19 वर्षीय सूरज पुत्र कैलाश गौंड के रूप में हुई थी। किसी ने पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की काल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संगीता गौंड और उसकी ननद राधिका गौंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्‍होंने सारा राज उगल दिया।

संगीता ने पुलिस को बताया कि सूरज ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसे कई दिनों से ब्लैकमेल कर रहा था। वह उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। साजिश के तहत संगीता और राधिका ने सूरज को 21 मई को मिलने के बहाने से न्यू नयन ढाबे के पीछे बुलाया था। वहां वीडियो डिलीट करने की बात को लेकर उनमें विवाद हुआ। इस दौरान दोनों महिलाओं ने सूरज का गला दबाने के बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को वहीं छिपाकर भाग गई थीं।

Related Articles

Back to top button