December 26, 2024

be careful: महिलाओ से छेड़छाड़ करने वाले और नशेड़ियों की खैर नहीं ,ऐसे लोगो के खिलाफ रतलाम पुलिस शुरू कर रही अभियान

images

रतलाम ,13 जनवरी (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में महिलाओ से छेड़छाड़ करने वाले और नशेडियों की खेर नहीं। इस प्रकार की प्रवृति वाले आरोपी के ख़िलाफ़ रतलाम पुलिस सख्त अभियान शुरू करने जा रही है। इस प्रकार की गतिविधियो पर रोक लगाने के लिए रतलाम पुलिस ने हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है।

एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे स्थान जहा आम जनता का आना जाना लगभग ना के बराबर होता है। ऐसे स्थानों को नशा करने वाले लोगो ने अपना अड्डा बना रखा है। उदाहरण के लिए खंडहर ,कब्रिस्तान ,दरगाह ,पुराने मंदिर ऐसे स्थान है ,जहा आज कल नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना रखा है। पुलिस ऐसे स्थानों पर पेट्रोलिंग और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करेगी। पुलिस इस अभियान के तहत नशा करने वाले और नशा बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। वही कुछ गंभीर क्षेत्रों में पुलिस फिक्स पाइंट भी तैयार करेगी।

इसके अतरिक्त पुलिस ऐसे स्थानों को भी चिन्हित करेगी जहा पूर्व में महिला से जुड़े अपराध हुए या अपराध होने जैसी संभावना हो। ऐसे स्थान जहा महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी और इशारे जैसी गतिविधिया होती है। उन स्थानों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

महिलाओ से जुड़े अपराध मामलों में कई बार महिला शिकायत करने या पुलिस थाने में जाने से घबराती है। इस हेतु महिलाये सहेली हेल्प लाइन के नम्बर 7587621691 पर सम्पर्क कर सकती है। वही ऐसे मामलों में आमजनता की सहभागिता ,फीडबैक तथा अपराध से जुडी कोई जानकारी पुलिस को 7049162265, 07412-270474 या 07412-222223 पर सूचित कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गुप्तः रखी जायेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds