October 11, 2024

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने लावारिस मिले बच्चे के पिता का पता लगाया; बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया

रतलाम,11अक्टूबर (इ खबर टुडे)। शहर के बजना बस स्टैंड इलाके में सुबह 10 बजे लावारिस मिले एक नन्हे बालक के पिता को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से कुछ ही घंटो में धुंध निकाला। पुलिस ने बालक के पिता को थाने पर बुला लिया है। बच्चे को फ़िलहाल चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार 11अक्टूबर को सुबह 10 बजे थाना दीनदयाल नगर में बाजना बस स्टैंड स्थित दख एजेंसी पर एक 2 से 3 साल के बच्चे के बैठे होने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से बच्चे के माता पिता की सर्चिंग शुरू की। डीडी नगर थाने से चीता पार्टी मौके पर पहुंची व बच्चे को लेकर बाजना बस स्टैंड वा आस पास के क्षेत्र में तलाश करने पर बच्चे के परिजनों का पता नहीं चला। जिस पर बच्चे को थाने पर लेकर आए।

इसी क्रम में , थाना डी डी नगर से आरक्षक 1132 पवन जाट द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम आकर सूचना दी गई,जिसके आधार पर बाजना बस स्टेंड पर स्थित सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमे बच्चे को एक अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर जाता हुआ दिखाई दिया। इसी व्यक्ति को लकड़पीठा वाईन शॉप के कैमरा में भी देखा गया। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त अज्ञात व्यक्ति को ढूंढ कर थाने ले जाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजू निनामा पिता कोदार निनामा ग्राम चरपोटबताया। बच्चे को थाना पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम बच्चे के पिता से पूछताछ कर रही है। बच्चे की मां को भी थाने पर बुलाया गया है !

सराहनीय भुमिका

लावारिस बच्चे की पिता को खोजने में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार दंडोतिया,सीसीटीवी प्रभारी उप नि.रेडियो राजा तिवारी, प्र आर 159 समसु उद्दीन,आरक्षक 519 बीलर सिंह,आरक्षक1132 पवन जाट,आरक्षक 03 पारस चावला,आरक्षक 607 देवेंद्र सिंह डोडिया,आरक्षक 599 मकन सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed