December 27, 2024

Press Conference : नगर निगमों में एडवाइजरी कौंसिल बनाएंगे जो विकास का रोड मैप बनाएगी-कमलनाथ  (देखिए लाइव विडीयो)

04_01_2020-kamalnath_mp

रतलाम,11 जुलाई (इ खबरटुडे)। पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज यहां कहा कि नगर निगम चुनाव जीतने पर प्रत्येक नगर निगम में नगर के बुद्धिजीवी नागरिकों की एडवाईजरी कौंसिल बनाई जाएगी,जो कि आगामी दस वर्षों के लिए विकास का रोडमैप तैयार करेगी। एडवाईजरी कौंिसल की बैठक कमलनाथ खुद भी शामिल होंगे।

यह बात कमलनाथ ने एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि इस एडवाईजरी कौंसिल में नगर के पत्रकार,डाक्टर,अधिवक्ता,उद्योगपति,व्यवसायी इत्यादि बुद्धिजीवियों को शामिल किया जाएगा और तीन चार हफ्तों में इसकी बैठकें होंगी। नगर के बुद्धिजीवी नागरिक मिल कर शहर के विकास की योजना बनाएंगे। उन्होने कहा कि वार्ड पार्षद का ध्यान अपने वार्ड पर केन्द्रित रहता है और महापौर को वार्ड पार्षदों के काम करना पडते है। ऐसे में नगर के समग्र विकास की कल्पना बुद्धिजीवी नागरिक कर सकते है।

सभी मेरे किसे वोट दूं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लगाए गए आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि वे नगर निगम क्षेत्र के मतदाता नहीं है। उनके गांव में सरपंच का चुनाव लडने वाले सभी उनके अपने थे,ऐसे में वे पक्षपात नहीं कर सकते थे,इसलिए उन्होने वोट नहीं डाला। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह अपने गांव वोट डालने नहीं गए थे,बल्कि इसकी आड में लोगों को पटाने समझाने और धमकाने के लिए गए थे।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने भाषण में आधा समय तो मेरा ही जिक्र करते रहते है। जबकि उन्हे मेरी चिन्ता छोडकर प्रदेश की चिन्ता करना चाहिए।

घोषणाएं नहीं काम पर विश्वास

एक प्रश्न के उत्तर में कमलनाथ ने कहा कि वे घोषणाओं में विश्वास नहीं करते बल्कि काम करने में विश्वास रखते है। उन्होने कहा कि ग्यारह माह के अपने कार्यकाल के दौरान उन्होने प्रदेश के लाखों किसानोंं का कर्जा माफ किया। सौ यूनिट बिजली सौ रुपए में प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध कराई। जबकि भाजपा की योजनाओं में दुनियाभर के कागज प्रमाणपत्र और जटिल प्रक्रियाओं को पूरा करना पडता था। जबकि कांग्रेस ने ऐसी योजनाएं बनाई जिसमें किसी तरह की जटिलताएं नहीं थी।

आपराधिक छबि बाले प्रत्याशियों को टिकट देने के प्रश्न का सीधा उत्तर नहीं देते हुए उन्होने कहा कि शिवराज सिंह बैसिर पैर के आरोप लगाते है और इसके अलावा उनके पास कोई काम नहीं है। उन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को धमकाने और योजनाओं का लाभ बन्द करवाने का विडीयो वायरल हो रहा है। भाजपा के लोग वोट लेने के लिए पुलिस,पैसा और पावर का उपयोग करते है और मतदाताओं को धमकाते है।

उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्र्रेस की सरकार बनना तय है। प्रदेश में कितने महापौर कांग्रेस के जीतेंगे यह पूछे जाने पर उनका जवाब था कि वे ऐसे नम्बर नहीं बताते,लेकिन अगर शिवराज सिंह से पूछा जाता तो वे 16 में से 17 पर भाजपा की जीत बता देते।

इससे पहले कमलनाथ ने शहर के आमंत्रित बुद्धिजीवियों से चर्चा की और विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होने कहा कि कोरोना काल में उनके मैनेजमेन्ट के चलते उनके संसदीय क्षेत्र छिंदवाडा में एक मिनट के लिए भी आक्सिजन की कमी नहीं पडी थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds