December 23, 2024

रतलाम / अनजान महिला ने कॉल पर व्यापारी को प्रेम जाल में फसाया, अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर लाखों हड़पे, दो गिरफ्तार, एक फरार

hani trap

रतलाम,29 फरवरी(इ खबर टुडे)। माणक चौक थाना क्षेत्र में व्यापारी को ब्लैक मेल कर लाखो रुपए लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्यापारी को इंदौर बुलाकर अश्लील वीडियो भी बना लिया था । आरोपियों में एक दोस्त भी शामिल है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया जब की महिला फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी संदीप पिता गोपाल कसेरा उम्र 30 साल निवासी 104 चमारिया नाका रतलाम को करीब 04 माह पूर्व दिनांक 14. अक्तूबर 2023 एक अनजान मोबाईल नम्बर से किसी महिला का व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिस पर बातचीत शुरू हुई। जिसने शेयर मार्केटिंग से संबंधित बातचीत की गई। बातचीत के दौरान बीच में उक्त महिला ने संदीप कसेरा को विडियो काल किया व मिलने के लिए इंदौर बुलाया। अगले दिन व्यापारी अपने मित्र रवि प्रजापत के साथ इंदौर गया। जहा आरोपी महिला, आरोपी रवि प्रजापत, एवम विवेक प्रजापत तीनो अपने व्यापारी संदीप कसेरा को योजना बनाकर एक होटल में ले गए।

जहा व्यापारी संदीप कसेरा आरोपी महिला के साथ एक होटल में अकेले में मिला। इस दौरान आरोपी महिला ने संदीप के अश्लील वीडियो बना लिए । अगले दिन आरोपी रवि प्रजापत संदीप को फिर इंदौर ले गया तथा वहां अन्य आरोपी विवेक प्रजापत के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के नाम पर ब्लैकमैल किया तथा महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो दिखाया। वीडियो दिखाकर रवि व विवेक ने मामले को खत्म करने के लिये 7 लाख रुपए की मांग करते हुए 3.3 लाख रूपये मोबाईल फोन पे के माध्यम से डलवा लिये थे व 20,000 रूपये नगदी लिये तथा 2.5 लाख रूपये 1.35 लाख रूपये के दो चेक लिए। उसके बाद भी रवि प्रजापत व विवेक प्रजापत, व एक महिला आरोपी तीनो फरियादी संदीप कसेरा को डरा धमका कर ब्लेक मेल कर और रूपये की मांग कर रहे थे। व्यापारी की शिकायत पर माणकचौक पुलिस ने धारा 388,389,34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की । टीम द्वारा गुरुवार को आरोपीगण रवि उर्फ दिनेश बारवाल पिता सत्यनारायण बारवाल उम्र 30 साल नि.66 ज्योती नगर रतलाम, विवेक पिता संतोष प्रजापत उम्र 22 साल नि.05 पांच कुमार की चाल ए. बी. रोड एमआईजी इंदौर को गिरफ्तार किया। जब कि आरोपी महिला फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी– 1. रवि उर्फ दिनेश बारवाल पिता सत्यनारायण बारवाल उम्र 30 साल नि.66 ज्योती नगर रतलाम

  1. विवेक पिता संतोष प्रजापत उम्र 22 साल नि.05 पांचु कुमार की चाल ए.बी. रोड़ एमआईजी इंदौर

फरार आरोपी :– 1. आरोपी महिला

हनी ट्रैप के इस मामले को सुलझाने में निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, उनि. प्रवीण वास्कले कार्य.प्र. आर, दिलीप सिंह रावत, कार्य, प्रआर. अमीत त्यागी, आर. संजय सोनावा, आर. विकास गरवा, आर, गोविन्द गेहलोत थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर शाखा के आर. मयंक व्यास, आर. विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds