January 12, 2025

Drug Mafia : उज्जैन पुलिस ने किया अंतरर्राज्यीय ड्रग पैडलर व सप्लायर चैन का खुलासा ,9 लाख से ज्यादा का स्मैक पावडर जब्त,तीन प्रकरण में 07 आरोपी गिरफ्तार

large_Mumbai_Drugs

उज्जैन ,13 नवंबर (इ खबरटुडे /ब्रजेश परमार)। पुलिस ने अभियान के तहत ड्रग स्मगलरों के गैंग का खुलासा किया है।नीलगंगा थाना पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लगभग 91 ग्राम स्मैक पावडर जप्त किया है। गिरफ्तार सुदा आरोपीगण से अंतरर्राज्यीय ड्रग पैडलर व सप्लायर की चैन का खुलासा हुआ है जिसके संबंध मे बारीकि से पूछताछ की जा रही है।

एएसपी शहर अमरेन्द्र सिंह के अनुसार थाना प्रभारी नीलगंगा तरुण कुरील के नेतृत्व में, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु अभियान स्तर पर लगातार एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी में अंतरर्राज्यीय ड्रग पैडलर व सप्लायर की चैन का खुलासा हुआ है। आरोपियों से बारीकि से पूछताछ की जा रही है।थाना नीलगंगा पर शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति हाटकेश्वर कालोनी तिराहा गैट के पास चोरी छिपे अवैध रूप से स्मैक पावडर के टोकन (पुडिया) बेच रहे है । सुचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंच कर देखा, तो पाया कि आरोपीगण अन्य व्यक्तियो को टोकन बेचते दिखे, पुलिस बल को देखकर टोकन बेचने वाले व्यक्ति भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया व तलाशी के दौरान आरोपीयो के पास से स्मैक पावडर 56 ग्राम (किमती लगभग 5 लाख 60 हजार रुपये) का कब्जे मे रखने का पाया जाने से आरोपी का कृत्य धारा 8/21 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी का होने से थाना नीलगंगा पर अपराध क्र. 732/21 का दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

इससे पूर्व गुरूवार को थाना नीलगंगा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्द कार्यवाही करते हुए पी.एच.ई ऑफिस के पास जन्तर मंन्तर रोड तरफ से तीन आरोपियो के पास से स्मैक पावडर 23 ग्राम (किमती लगभग 2 लाख 30 हजार रुपये) जब्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।आरोपीगण का कृत्य धारा 8/21 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी का होने से थाना नीलगंगा पर अपराध क्र. 731/21 का दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । बुधवार को थाना नीलगंगा पुलिस ने आनंद उद्यान गेट के पास राजीव रत्न कालोनी से एक आरोपी के पास से स्मैक पावडर 12 ग्राम (किमती लगभग 1लाख 20000 हजार रुपये) जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी का कृत्य धारा 8/21 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी का होने से अपराध क्र. 726/21* का दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । इस प्रकार थाना नीलगंगा द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए आरोपियों से स्मैक पावडर कुल लगभग 91 ग्राम किमती लगभग 9,10,000/- रुपये का जप्त किया गया।

प्रशासन व नगरनिगम/राजस्व विभाग के संयुक्त समन्वय से तस्करी मे शामिल समस्त आरोपियों की अवैध सम्पत्ति ध्वस्त की गई है ।

You may have missed