December 26, 2024

खुशियां मातम में बदलीं, अपनी मौसी के घर शादी में आये दो सगे भाइयों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत

suicide in water

सागर24 नवंबर (इ खबर टुडे)। केसली थाना क्षेत्र में रविवार के सुबह एक हृदय विदारक घटना घटित होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल केसली में एक मुस्लिम परिवार में बारात जाने के तैयारी चल रही थी। उसी दौरान नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। यह दोनों भाई अपनी मौसी के परिवार में हो रही शादी में शामिल होने केसली आए थे। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए
केसली थाना प्रभारी लोकेश पटेल बताया कि इलाके में रहने वाले गुड्डू खान के परिवार में शादी है। रविवार को सुबह बारात जाने की तैयारी चल रही थी। परिवार के लोग बारात रवानगी की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी दौरान कुछ रिश्तेदार नहाने के लिए नदी के घाट पर गए थे। सुनार नदी में नहाने के दौरान बीना निवासी अल्ताफ (19 साल) तथा तय्यब (22 साल) पिता अब्दुल सईद गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

सूचना मिलने पर केसली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों एवं गोताखोरों की मदद से दोनों पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों के शव कों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए।

एक दिन पहले भी डूबा था युवक
केसली थाना क्षेत्र में ही घाना पलोह के तालाब में एक दिन पहले ही एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी लोकेश पटेल ने बताया कि घाना पलोह निवासी रामेश्वर पिता पूरन लोधी उम्र 22 साल दोपहर करीब 3:00 बजे तालाब में सिंचाई पंप के तार लगाने के लिए गया था। तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह तालाब के पानी में गिरकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम बुलाकर शव को तालाब से बाहर निकाला।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds