January 24, 2025

खुले बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला, रेस्क्यू जारी

borwell

विदिशा,18 जुलाई(इ खबरे टुडे)। विदिशा जिले के पथारिया थाना अंतर्गत ग्राम कजरी बरखेड़ा में खुले बोरवेल में एक ढाई साल की बच्ची गिरने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार थाना पथरिया के ग्राम कजरी बरखेड़ा में इंदर सिंह के घर के आंगन में बने बोरवेल में ढाई साल की बच्ची अस्मिता खेलते हुए गिर गई।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं, अस्मिता को निकालने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। एसडीओपी ललित सिंह डांगुर ने बताया कि बच्ची अपने घर के बाहर खेलते समय बोरवेल में गिर गयी थी।

प्रभारी मंत्री ने दिए युद्धस्‍तर पर बचाव अभियान चलाने के निर्देश
जिले के प्रभारी मंत्री विश्‍वास सारंग ने घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों से फोन पर बात की और घटना के बारे में अपडेट लिया। उन्‍होंने युद्धस्‍तर पर बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

सीहोर की सृष्टि की नहीं बची थी जान
बीते महीने सात जून को सीहोर के बड़ी मुंगावली में खुले बोरवेल में सृष्टि नाम की एक बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में खेलते हुए गिर गई थी। करीब 55 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बच्ची को नहीं बचाया जा सका था। वहीं, इस हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर में खुले बोरवेल को बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन घटना के 30 दिन से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद अब भी लगातार प्रदेश में बच्चों के बोरवेल में गिरने के मामले सामने आ रहे हैं।

जिले का दूसरा मामला
बता दें, इस साल 2023 में विदिशा जिले में खुले बोरवेल में गिरने का यह दूसरा मामला है, इससे पहले भी 14 मार्च 2023 को बोरवेल में सात साल का लोकेश गिर गया था। यह मामला विदिशा जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम खैरखेड़ी में हुआ था। तमाम कोशिशों के बाद भी लोकेश को नही बचाया जा सका था।

You may have missed