mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

ज्ञान वैराग्य और भक्ति का त्रिवेणी संगम 22 और 23 सितम्बर को,जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी महाराज आएंगे रतलाम

रतलाम,07 सितम्बर (इ खबरटुडे)। आगामी 22 और 23 सितम्बर को शहर में ज्ञान वैराग्य और भक्ति का त्रिवोणी संगम होने जा रहा है। जूना अखाडा के पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधैशानन्द जी गिरी महाराज इन दो दिनों में शहर में रहेंगे। वे यहां प्रेरक आध्यात्मिक प्रवचन देंगे साथ ही अपने भक्तों को मंत्र दीक्षा भी देंगे।

प्रभु प्रेमी संघ रतलाम द्वारा समन्वय परिवार के सहयोग से दो दिवसीय भïव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रभु प्रेमी संघ से मिली जानकारी के अनुसार गुरुदेव स्वामी अवधेशानन्द जी 22 सितम्बर की प्रात: दस बजे प्रेरक प्रवचन देंगे। जबकि 23 सितम्बर शुक्रवार को प्रात: दस बजे इच्छुक भक्तों को उनके द्वारा मंत्र दीक्षा प्रदान की जाएगी। दोनो कार्यक्रम बरबड स्थित विधायक सभागृह में आयोजित किए जाएंगे। प्रभु प्रेमी संघ ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से दोनो कार्यक्रमों में भाग लेकर धर्मलाब अर्जिक करने की अपील की है।

Back to top button