December 24, 2024

Grand Tribal Rally : धर्मांतरित को अनुसूचित जनजाति से बाहर करने के लिए जनजाति सुरक्षा मंच ने निकाली महारैली,चिलचिलाती धूप में एकत्र हुए बड़ी संख्या में लोग

adivasi rally

तलाम,1 मई (इ खबरटुडे)। धर्मांतरण के बावजूद आदिवासियों को मिलने वाले लाभ लेने वालो को आदिवासी समुदाय से बाहर किया जाना चाहिए। ये लोग आदिवासी समाज के विरोधी है और आदिवासियों का हक़ छीन रहे है। धर्मांतरित आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग तथा अन्य मांगो के लिए रविवार को जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर से महारैली निकाली गई। जनजाति सुरक्षा मंच के आह्वान पर बड़ी संख्या में तपती धूप और लू के थपेड़ो के बीच एकत्र हुए लोग डीलिस्टिंग की आवाज बुलंद करने के लिए हाथों में झंडा लेकर महारैली में शामिल हुए। यह महारैली विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पर पहुंच समाप्त हुई।

जनजातीय समाज से धर्मांतरित होकर अन्य समाज में जाने के बावजूद जनजाति समाज की सुविधाओं का लाभ लेने वाले सभी धर्मांतरित लोगों को डीलिस्टिंग की आवाज के साथ संदेश लिखी युवाओं की टोली हाथों में तख्तियां लेकर आगे-आगे चल रही थी। युवाओं की टोली के आगे जनजाति समाज के प्रमुख घोड़ों पर सवार होकर धर्म का पताका लहरा रहे थे। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर से दोपहर 2 बजे महारैली शुरू हुई। महारैली जेल रोड, लोकेंद्र टॉकीज चौराहा, शहर सराय, धानमंडी, रानी जी का मंदिर, गणेश देवरी, बजाज खाना, तोपखाना, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, घास बाजार, दौलत गंज, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, महलवाड़ा, नगर निगम तिराहा से होते हुए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर पहुंची। विभिन्न मार्गों पर महारैली का भाजपा पार्टी के अलग-अलग संगठनों के अलावा विभिन्न अन्य संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर से महारैली की व्यवस्था संभालने में जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक कैलाश वसुनिया, जिला मीडिया प्रभारी दीपक निनामा, सहसंयोजक कैलाश देवड़ा, प्रांत निधि प्रमुख रूपचंद मईड़ा, शहर संयोजक सुमित निनामा आदि ने विशेष भूमिका निभाई।

मूल जनजातियों का अधिकार छीन रहे धर्मांतरित

मालूम हो कि देश में 700 से अधिक जनजातियां हैं। इन जनजातियों के लोगों के विकास के लिए संविधान निर्माताओं ने आरक्षण एवं अन्य सुवधिाओं का प्रावधान किया था। सुविधाओं का लाभ जनजातियों के स्थान पर वे लोग उठा रहे हैं जो अपनी जाति छोडक़र ईसाई या अन्य धर्म में परिवर्तित हो चुके हैं। दुर्भाग्यवश धर्मांतरित लोग मूल जनजातियों का अधिकांश अधिकार छिन रहे हैं।

महारैली के माध्यम से जनजाति सुरक्षा मंच की प्रमुख मांगे

  • अनुसूचित जनजाति सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधि मांग के समर्थन में आवाज उठाएं। धर्मांतरित व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में से हटाने में मदद करें।
  • राजनीतिक पार्टियां अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीट पर धर्मांतरित व्यक्ति को चुनाव के लिए टिकट नहीं दें।
  • ग्राम पंचायत से लेकर सामाजिक पदों पर बैठे धर्मांतरित व्यक्तियों को बेनकाब करने के लिए अभियान चलाया जाए।
  • जनजातिय वर्ग के लिए आरक्षित सरकारी नौकरियों को हथियाने वाले षडयंत्रकारी धर्मांतरित व्यक्तियों के खिलाफ पूरे देश में कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए।
  • धर्मांतरित लोगों को अनुसूचित जनजातिय की सूची से हटाकर उन्हें सभी प्रकार के संविधान अनुसार दिए जा रहे लाभ वापस लिए जाए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds