January 11, 2025

Train Diverted : तेज बारिश के रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित,मार्ग बदलकर चलेगी यात्री गाड़ियां

train2

रतलाम,11जुलाई(इ खबर टुडे)। उत्‍तर रेलवे के सरहिंद- नांगल डैम, चंडीगढ़- सनेहवाल, सहारनपुर-अंबाला एवं अंबाला- दिल्‍ली खंड में तेज बारिश एवं ट्रैक पर जल जमाव के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित हुई है जिसका विवरण निम्‍नानुसार है:-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने:-

  1. 11 जुलाई, 2023 को अमृतसर से चली गाड़ी संख्‍या 12904 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस वाया अंबाला-पानीपत-निजामुद्दीन चलेगी।
  2. 12 जुलाई, 2023 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना-सरहिंद-अंबाला चलेगी।
  3. 11 जुलाई, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चली गाड़ी संख्‍या 19610 योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस वाया साहिबाबाद-नई दिल्‍ली– दिल्‍ली चलेगी।
  4. 11 जुलाई, 2023 को मुम्‍बई सेंट्रल से चली गाड़ी संख्‍या 12925 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस वाया अंबाला-सरहिंद-लुधियाना चलेगी।

You may have missed