Election result : नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना के लिए नियोजित कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
रतलाम,16 जुलाई (इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन – 2022 के तहत द्वितीय चरण में संपन्न हुए नगरीय निकायों के मतगणना का कार्य 20 जुलाई को किया जाएगा। मतगणना कार्य में नियोजित कर्मचारियों को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक कुमार भार्गव की मौजूदगी में नगर पालिक निगम रतलाम, नगर परिषद नामली एवं नगर परिषद धामनोद के लिए नियोजित मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षक डॉ. सुरेश कटारिया ने लगभग 350 कर्मचारियों को प्रशिक्षण से संबंधित समस्त बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारी नियोजित रहेंगे जो मतगणना कार्य को संपादित करेंगे। मतगणना कार्य में पूर्ण गंभीरता से समस्त आंकड़ों को निर्धारित प्रपत्र में दर्ज करने की प्रक्रिया से कर्मचारियों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना के लिए नियोजित कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इसी के साथ नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत नगर निगम रतलाम की मतगणना, सारणीकरण पश्चात डीएमएम सीलिंग के कार्य के लिए नियोजित कर्मचारियों को भी शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में प्रशिक्षण प्राध्यापक डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. लक्ष्मण परवाल, सहायक प्राध्यापक रियाज़ अहमद मंसूरी, एल.एस. चोमड़ द्वारा दिया गया।