Traffic Closed : दलौदा- कचनार रोड के मध्य अंडर ब्रिज संख्या 387 ए से अस्थाई रूप से आवागमन बंद
रतलाम,23 जनवरी(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच रतलाम डबलिंग प्रोजेक्ट के तहत दलौदा – कचनार रोड में किमी 309/39-41 के बीच मौजूद अंडर ब्रिज नंबर 387 ए के विस्तार का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
इस कार्य के लिए प्री कास्ट ब्लॉक ब्रिज सगमेंट को लांच किया जाएगा जिसके कारण 24 जनवरी से 01 फरवरी 2025 तक अस्थायी रूप से अंडर ब्रिज नंबर 387 ए यातायात की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।
इस दौरान असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता ब्रिज संख्या 386 एवं 390 का उपयोग कर सकते हैं।