December 23, 2024

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज देश प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है : केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश

Dhamnod-Shivgarh_4

रतलाम,15 जून(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। विश्व में भारत का मान बढ़ा है, विश्व पटल पर भारत की बात को गंभीरता से सुना जाता है। यह बात केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने जिले के धामनोद तथा शिवगढ़ में आयोजित विकास तीर्थ कार्यक्रमों में कहीं। इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, राजेंद्र सिंह लुनेरा, रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, मथुरालाल डामोर, बद्रीलाल चौधरी, प्रदीप उपाध्याय, प्रदीप पांडे, एसडीएम त्रिलोचन गौड़ आदि उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण आज भारत का प्रभाव विश्व में बढ़ता जा रहा है। भारत अब दुनिया में सबसे तेज प्रगति करने वाला देश है। वर्ष 2014 में भारत की इकोनामी दुनिया में दसवें नंबर पर थी आज पांचवें नंबर पर हैं और शीघ्र ही जर्मनी, जापान को पीछे छोड़ तीसरे नंबर की इकोनामी बनने वाले हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए बजट में 500 गुना वृद्धि हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नववर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के वर्ष हैं। केंद्र शासन में 80 करोड़ व्यक्तियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। कोरोना काल में मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई है, नि:शुल्क शौचालय, उज्जवला गैस उपलब्ध कराई है।

सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। जिले से गुजर रहे 8 लेन एक्सप्रेस-वे से रतलाम ग्रामीण के किसानों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में खुशहाली लेकर आई है। शीघ्र ही इस योजना में 3 हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे। श्री डामोर ने बताया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण हेतु 25 करोड़ के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए हैं, शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम जिले से गुजर रहा 8 लेन एक्सप्रेस-वे विकास का महामार्ग है, इसके आसपास उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा। इस मार्ग को पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी है। किसानों की फसलें अब मात्र 4 से 6 घंटे की अवधि में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के शहरों की मंडियों में आसानी से पहुंच सकेंगी। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम जिले का नर्मदा के पानी के साथ-साथ माही के पानी की भी सौगात मिलेगी।

विधायक दिलीप मकवाना ने कहां की रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं। 8 लेन एक्सप्रेस-वे विकास की बड़ी सौगात है जो रतलाम ग्रामीण में 27 किलोमीटर लंबाई में बनाया गया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके आसपास भी निवेश क्षेत्र निर्माण किया जाएगा जो 15 हेक्टेयर में होगा। शीघ्र ही रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में निवेश क्षेत्र पर काम शुरू होगा। श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने स्वागत उद्बोधन दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds