December 24, 2024

आज मध्‍य प्रदेश में एक लाख कांग्रेसी भाजपा में होंगे शामिल, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने का है दावा

bjp congress

भोपाल 06 अप्रैल(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों का मनोबल तोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके तहत अब तक 20 हजार से अधिक नेताओं-कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई जा चुकी है। इसमें करीब 18 हजार कांग्रेस के ही हैं। अब भाजपा की ओर से पूरे प्रदेश में उसके स्थापना दिवस (छह अप्रैल) पर एक लाख कांग्रेसियों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का दावा किया गया है। यह कार्यक्रम प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर होगा।

छिंदवाड़ा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे तो भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डा. नरोत्तम मिश्रा सहित वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि एक दिन में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सदस्यता का यह कीर्तिमान होगा। भाजपा द्वारा स्थापना दिवस मनाने के लिए बूथ स्तर पर बीते कई दिनों से भव्य तैयारी की जा रही है।

प्रदेश से लेकर बूथ स्तर पर कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं को बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी। अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से संपर्क और संवाद किया गया है। उन्हें पार्टी की सदस्यता लेने के लिए तैयार किया गया है। इस अवसर पर बूथों पर भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाएगा और पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने और बूथ विजय पर चर्चा करेंगे।

डा. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि भाजपा में सदस्यता अभियान के कीर्तिमान को वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की तैयारी है। पार्टी का दावा है कि विश्व में इतनी बड़ी संख्या में अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं का एक साथ भाजपा की सदस्यता लेना किसी कीर्तिमान से कम नहीं होगा। बता दें, प्रदेश भाजपा इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पर लगातार 100 घंटे अलग-अलग वक्ताओं के माध्यम से चर्चा करवा कर रिकार्ड बना चुकी है।

न्यू ज्वाइनिंग टोली कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाने के लिए बनाया गया एक विशेष प्रकोष्ठ है। यह अन्य दलों के नेताओं से संवाद कर उनकी भाजपा में सदस्यता आदि के लिए समन्वय करता है। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश पचौरी सहित कई नेता भाजपा का दाम थाम चुके हैं। वहीं कमल नाथ के करीबियों में सैयद जाफर, छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक रहे कमलेश शाह, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके, दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

सुरेश पचौरी- पूर्व केंद्रीय मंत्री
गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी – धार से पूर्व सांसद
संजय शुक्ला- इंदौर से पूर्व विधायक
विशाल पटेल- पिपरिया से पूर्व विधायक
अर्जन पलिया- पूर्व विधायक
अंतरसिंह दरबार- पूर्व विधायक
गंभीर सिंह — चौरई (छिंदवाड़ा) से पूर्व विधायक
अरुणोदय चौबे — पूर्व विधायक
राकेश मावई- मुरैना से पूर्व विधायक
शिवदयाल बागरी- गुनौर से पूर्व विधायक
कमलापत आर्य — भांडेर से पूर्व विधायक
जगत बहादुर सिंह (अन्नू)- जबलपुर के महापौर
अतुल शर्मा- एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
सैयद जाफर — कमल नाथ के करीबी
कमलेश शाह– विधायक अमरवाड़ा छिंदवाड़ा
विक्रम अहाके- छिंदवाड़ा महापौर
अजय सक्सेना — पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के पुत्र

20 हजार से अधिक नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
कांग्रेस, सपा, बसपा सहित अन्य दल के नेता — 20,000 लगभगकांग्रेस से भाजपा में आने वाले– 182500पूर्व विधायक– 13वर्तमान विधायक — 1पूर्व सांसद– 3पूर्व महापौर–1वर्तमान महापौर — 1जनप्रतिनिधि– 700

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds