Festival Special Train : त्यौहारो की भीड़ कम करने के लिए जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के मध्य चलेगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन
रतलाम ,03 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के मध्य 10 फेरे त्यौहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। त्यौहारों के दौरान गाडि़यों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान मे रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 01704 जबलपुर अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस, 04 अक्टूबर, 2022 से 01 नवम्बर, 2022 तक जबलपुर से प्रति मंगलवार को 18.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(02.12/02.14 बुधवार), उज्जैन(03.10/03.15), रतलाम(05.30/05.35) एवं दाहोद(06.59/07.01 बुधवार) होते हुए प्रति बुधवार को 11.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01703 अहमदाबाद जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, अहमदाबाद से प्रति बुधवार को 13.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(18.07/18.09, बुधवार), रतलाम(20.15/20.20), उज्जैन(22.35/22.40), एवं मक्सी (23.25/23.27, बुधवार) होते हुए प्रति गुरूवार को 09.35 बजे जबलपुर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नरसिंह पुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, छायापुरी, आनंद एवं नडियाड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 01 सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।