December 24, 2024

electricity department/रतलाम/ बारिश के शुरुआत में ही बिजली विभाग की आंखमिचौनी शुरू , बिजली बंद होने का समय निश्चित नहीं लेकिन बिल के भुगतान में देरी होने पर पेनल्टी निश्चित

electrycity_bil mpb

रतलाम,06 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में बिजली की अनियमित आपूर्ति ने उपभोक्ताओं को परेशान कर रखा है। तेज धूप और उमस से बेचैन लोग बिजली का इंतजार करते रह जाते हैं। अनियमित आपूर्ति के कारण उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सबसे अधिक परेशानी संध्या पहर में होती है। शाम होते ही बिजली गायब हो जाती है। वही दिन प्रतिदिन शहर की विद्युत व्यवस्था घटिया स्तर पर पहुंच रही है।

रतलाम शहर में जहां लॉक डाउन के दौरान भी भीषण गर्मी में बिजली उपभोक्ताओ बार-बार बिजली बंद होने की समस्या का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रतलाम के विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली लेकर जनता ने आक्रोश प्रकट करते हुए पोस्ट करना शुरू कर दिए थे । इसके बाद भी बिजली की आंखमिचौनी बंद नहीं हुई । बार-बार उपभोक्ता सब स्टेशन के कर्मियों से संपर्क साधते हैं और आपूर्ति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं। वहां से एक मात्र जवाब मिलता है कि फाल्ट को ठीक किया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति आरंभ कर दी जाएगी।

वही बारिश से पूर्व विभाग द्वारा किये जाने वाले मेंटेनेंस के नाम पर शहर में घंटो तक बिजली बंद होने के बाद भी बारिश के समय जनता को बार बार बिजली बंद होने से समस्या का सामना करना पड़ता है। विभाग द्वारा बिजली बंद होने का समय निश्चित हो ना हो लेकिन बिजली के बिल के भुगतान में देरी होने पर पेनल्टी निश्चित है। लेकिन विद्युत विभाग उन उपभोक्ताओं की परवा किये बिना अपनी व्यवस्था में सुधार करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाता जो नियमित रूप से बिल का भुगतान करते है।

आपूर्ति नियमित होने के संबंध में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। विद्युत आपूर्ति में कटौती से इस भीषण गर्मी में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गर्मी के कारण पसीने से तर-बतर लोग राहत महसूस करने की सोचते रहते हैं। किंतु, बिजली की अनियमितता उनकी और परेशानी बढ़ा देती है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह से लोगों के समक्ष पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं एक अदना सा मोबाइल चार्ज नहीं हो पाने की वजह से लोगों का अपनों से संपर्क भंग हो जा रहा है। 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds