October 11, 2024

रतलाम / अवैध खनिज परिवहन में तीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त / जावरा में महिला थाना की स्वीकृति दी जाए : विधायक डॉ. पांडेय

रतलाम,15 सितंबर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी है। इस क्रम में 15 सितंबर को रतलाम शहर में जांच के दौरान खनिज गिट्टी चोरी तथा बालू रेत के अवैध परिवहन में संलग्न तीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त की जाकर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र की अभिरक्षा में रखा गया।

महिला थाना की स्वीकृति की मांग
विधानसभा के मानसून सत्र में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न कार्यो की स्वीकृति की मांग की है जिसमें प्रमुख रूप से जावरा शहर में महिला पुलिस थाना की स्थापना की स्वीकृति दिए जाने की मांग है। जिले में एकमात्र महिला पुलिस थाना रतलाम में होने से महिला अपराध में नियंत्रण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिस हेतु जिले के केंद्र बिन्दु जावरा में महिला पुलिस थाना की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा से निवेदन किया है।

डॉ. पाण्डेय ने नवीन स्वीकृत बरगढ़ फंटे से भैसाना फंटे तक बायपास रोड के मध्य ग्राम भेसाना रेल लाइन पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दिए जाने का भी निवेदन किया है। आपने कहा किया कि पूर्व से निर्मित अंडरब्रिज में बड़े वाहनों की आवाजाही में कठिनाई होती है चूंकि बायपास मार्ग निर्माण के पश्चात् बड़े व व्यापारिक वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी रहेगी। ऐसी दशा में यहाँ ओवर ब्रिज बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। डॉ. पाण्डेय ने विधानसभा क्षेत्र में पर्यटक स्थलों पर जनसुविधा प्रदान करने के लिए भी विधानसभा में आवेदन किया जिसमें प्रमुख रूप से आस्था का केंद्र व पर्यटक स्थल मनकामनेश्वर मिंडाजी (त्रिवेणी स्थल), रामदेवजी मगरा नंदावता एवं पहाड़ी माताजी सुजापुर पर्यटक स्थल को बेहतर बनाने व यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री से निवेदन किया है।

You may have missed