November 24, 2024

Ratlam robbery busted/गौशाला रोड पर लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपी 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार ,एक फ़रार

रतलाम,03जुलाई(इ खबर टुडे)। थाना दीनदयाल नगर रतलाम क्षेत्र के अंतर्गत पटेल कालोनी स्थित गल्ला व्यापारी के साथ तीन दिन पूर्व घटित हुई लूट की वारदात का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पटेल कालोनी स्थित गल्ला व्यापारी मुलचंद जैन से 30 जून को 03.00 बजे से 04.30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा गेहुँ बेचने के बहाने गेहुँ का नमुना दिखाकर व्यापारी मुलचंद जैन की आँखो मे मिर्ची डालकर व्यापारी के पास रखे गल्ले को लूट कर ले गये थे गल्ले मे करीब 40 से 50 हजार रुपये होना बताया गया था जिस पर थाना दीनदयाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस महोदय के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के नेतृत्व थाना दीनदयाल नगर थाना प्रभारी निरी.दिलीप राजौरिया के द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व संदिग्धो से पुछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात आरोपीयो की पहचान कर अज्ञात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल व लुटा गया मश्रुका 36000/- रुपये जप्त किये गये।

गिरफ्तारशुदा आरोपी-
01.अल्ताफ पिता अकरम खान उम्र 20 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम
02.अश्बाब उर्फ अफरोज पिता अय्युब खान उम्र 20 साल निवासी जय भारत नगर रतलाम
03.गोलु उर्फ केजार पिता ईमरान खान उम्र 20 साल निवासी न्यु काजीपुरा मेन रोड़ रतलाम
फरार आरोपी– 01.मतिन पिता शेहजाद निवासी रामरहीम नगर रतलाम

जप्तशुदा मश्रुका-
01.घटना मे प्रयुक्त एक बिना नम्बर की न्यु हीरो स्पलेंडर जिसका चेसिस नम्बर -MBLHAW125NHA34739

02.आरोपी अल्ताफ के कब्जे से 11500/- रुपये,आरोपी अश्बाब उर्फ अफरोज के कब्जे से 12400/- रुपये,आरोपी गोलु उर्फ केजार के कब्जे से 12100/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त मिर्ची पाउडर
कुल नगदी 36000/- रुपये
03.स्टील का गल्ला

सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरी.दिलीप राजौरिया,उनि.अमित शर्मा चौकी प्रभारी हाट रोड़, सउनि.विनोद कटारा,प्र.आर.447 हिमांशु यादव,प्र.आर.577 मनोज पांडे,प्र.आर.373 नारायणसिंह जादौन, आर.380संदीप चौहान, आर.962 राकेश दांगी, प्र.आर.589 अंकलेश्वर पाटीदार,आर.519 बिल्लरसिंह व उनि.श्रवणसिंह भाटी व आर.मयंक सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही।

You may have missed