January 23, 2025

धोखाधड़ी /मंदसौर के युवको ने रतलाम के मामा-भांजे से विदेश में नौकरी दिलाने और पासपोर्ट बनवाने के नाम पर हजारों की ठंगी

fack job

रतलाम ,25 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को विदेश में नौकरी दिलाने और पासपोर्ट बनवाने के नाम पर मंदसौर के तीन बदमाशों ने हजारो की ठंगी की वारदात को अंजाम दिया । पीड़ित युवक ने जब अपने द्वारा दी गई राशि वापस मांगी तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।

रिंगनोद पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक गांव बिनोली रहवासी तेजुलाल सूर्यवंशी के साथ मंदसौर के नीलगर खरंजा खानपुरा का रहवासी युवक ने पासपोर्ट बनवाने के नाम पर फरियादी को झांसे में लेकर उनसे जरूरी दस्तावेज वोटर, आईडी, आधार कार्ड, मार्कशीट मांगे जिस पर फरियादी ने अपने और अपने भानेज राजेश के दस्तावेज लेकर पासपोर्ट के नाम पर 15 हजार रुपए लिए।

बाद में फरियादी को बताया कि पासपोर्ट के लिए फिटनेस जरूरी है। तुम्हारा फिटनेस सर्टिफिकेट जयपुर (राजस्थान) से बनेगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 25 हजार रुपए लगेंगे। चूंकि पासपोर्ट के लिए फिटनेस जरूरी होने पर फरियादी और उसके भानेज ने 25-25 हजार रुपए के मान से पचास हजार रुपए मेडिकल के लिए दिए। 15 जुलाई 2019 के बाद से लम्बा समय बीतने के बाद जब पासपोर्ट बनकर नहीं आने पर फ़रियादी ने मंदसौर के युवको पासपोर्ट की जानकारी मांगी तो आरोपी युवको ने फरियादी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आज तो यहां आ गए आइंदा आए तो जान से खत्म कर देंगे।

फरियादी का आरोप है कि इन लोगों ने फरियादी व उसके भानजे को विदेश में नौकरी दिलाने पर पर अपने झांसे में लेकर उनके रुपए हड़प लिए और उनके एक अन्य साथी ने धमकी दी।फ़िलहाल रिंगनोद पुलिस ने इस मामले में फरियादी तेजुलाल की रिपोर्ट पर मंदसौर के दो व्यक्ति सहित मांडवी के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धारा 420, 506 भादवि में अपराध दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

You may have missed