December 24, 2024

Accused husband and wife/रतलाम / आरोपी पति-पत्नी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित होने से पर की थी युवक ने आत्महत्या ,दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

police verification

तलाम,30 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले के पिपलौदा थान क्षेत्र अंतर्गत 11 अक्टूबर को एक युवक दवारा पायजन पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। पुलिस द्वारा मामले की जांच के दौरान सामने आया कि मृतक पास ही के गांव में रहने वाले एक दंपत्ति से परेशान था। जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार पिपलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गाम बारखेड़ा निवासी अशोक पिता मांगीलाल 25 वर्षीय ने 11 अक्टूबर को अज्ञात के कारणों के चलते पायजन पीकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो यह तथ्य सामने आया कि मृतक अशोक का पास के गांव बैलारा में रहने वाले राधेश्याम और उसकी पत्नी यशोदा बाई बलाई से लेने-देंन का विवाद था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी अशोक की शादी करवाने के बदले में रुपयों की मांग कर रहे थे। जिसके के लिए दोनों अशोक को लम्बे समय से धमका रहे थे। जिससे मानसिक रूप से परेशान हो चुके अशोक ने पायजन पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी पति -पत्नी के खिलाफ धारा 306,34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds