May 2, 2024

illicit liquor/रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 20 लाख रूपये की 140 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

तलाम ,30 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा जिला रतलाम में अवैध शराब व माफियाओं के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बिलपांक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करीब 20 लाख रूपये की कीमत की 140 पेटी अवैध शराब जब्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को मुखबीर से मिली थी कि देर रात थाना बिलपाक पुलिस ने बिलपांक फन्टे पर एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 09-GH-3472 में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाये जा रही है। सूचना पर पुलिस ने फन्टे पर नाकाबंदी कर जब उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली तो उसमे रखी अवैध शराब की 140 पेटी मिली।

पुलिस को जब्त की गई पेटियों में कई ब्रांड की शराब मिली जिसमे 74 पेटी रॉयलचैलेन्ज, 40 पेटी रॉयलस्टेज, 18 पेटी ब्लेन्डरप्राईड, 08 पेटी ओल्डमंक कुल पेटी 140 कुल बल्कलीटर 1260 लीटर मिली है। जिसकी कुल कीमती 20 लाख रूपये बताई जा रही है।

इस दौरान बोलरो पिकअप वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक राशिद उर्फ राजा पिता कल्लू खान तथा क्लिनर शंकर पिता गुरुप्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया है। वही दोनों आरोपियों से अवैध शराब लाने व ले जाने के सम्बन्ध में वाहन मालिक व अन्य साथियों के बारे पुछताछ की जा रही है। आरोपीयो के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

अवैध शराब धरपकड़ में सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक दीपक सेजवार, उनि अमित शर्मा, उनि महेश शुक्ला, सउनिगिरधारीपरमार, कार्य, सउनिप्रहलाद दास, प्र. आर. राजेन्द्र राव जगताप, आर. संजीव शर्मा, आर. दुर्गालाल गुजराती की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds