यात्रीगण कृपया ध्यान दें / 01 जनवरी, 2025 से ट्रेनों की नई समय-सारणी
Warning: Undefined array key "file" in /home3/ekhab1k9/public_html/wp-includes/media.php on line 1763
रतलाम, 31 दिसंबर(इ खबर टुडे)। 01 जनवरी, 2025 से रतलाम मंडल पर ट्रेनों की नई समय सारणी जारी की ᳱ जा रही है इसके तहत रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा एवं स्मूथ सचालन को ध्यान में रखते हुए कुछ स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के आगे आगमन /प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। इसमें से कुछ ट्रेन वर्तमान समय से पहले आएगी तथा कुछ ट्रेन वर्तमान समय के बाद आएगी गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है।