December 25, 2024

Human Service : 15 वर्षो से निरंतर मानव सेवा में रत “प्रयास” संस्था ने जरुरतमंदो को प्रदान की सहायता राशि

himmat prayas

रतलाम,18 मई(इ खबर टुडे)। संस्था प्रयास रतलाम बीते 15 वर्षो से निरन्तर गरीब , आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक, शेक्षणिक एवं स्वास्थ (चिकित्सा) के क्षैत्र में आर्थिक मदद कर मानव सेवा का कार्य कर रही है। संस्था का एकमात्र लक्ष्य है कि कोई भी जरुरत मंद व्यक्ति या परिवार उपचार एवं शिक्षा से वंचित ना रहे। इसी क्रम में प्रयास द्वारा 1.5 लाख रुपयें से अधिक राशि कई जरूरतमंद लोगो को उपलब्ध कराइ गई है।

संस्था के संरक्षक पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने बताया कि संस्था को दानदाता दान प्रदान करते हैं उस राशि से जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा,शिक्षा एवं अन्य कार्य के लिए राशि प्रदाय की जाती है। दान दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए श्री कोठारी ने कहा कि 1.5 लाख रुपयें से अधिक राशि ऐसे परिवार के सदस्यों को उपचार ,शिक्षा दवाई,बिमारी की जाचॅ उपचार हेतु जैसे मानवसेवा कार्य के लिए प्रदान कियें ।

प्रयास संस्था के सरंक्षक हिम्मत कोठारी ने स्वस्थ चिकित्सा के उपचार हेतु विजयसिह, ज्योति कुंवर, सलोनी आनंदपाल सिंह बंसीलाल प्रभु लाल रतनलाल प्रजापत सज्जन सिंह जगदीश चंद्र, तबस्सुम ,मोहम्मद हुसैन बागवान, रतन सिंह, मयंक परिहार, प्रवीण जैन ,मनोहर सिंह, श्याम गोविंद जी भावेश शर्मा, शुभ पाठक ,छोटू बागवान माधवेंद्र, मंगलेश जैन,संगीता बाई, फूल कुवार, दिलीप रावल रुबीना,सोहेल कुरैशी, विजय राठौड़ ,वैष्णवी परिहार, अंतिम राठौड़ ,कन्हैयालाल राठौर आदि को एवम शिक्षा के हेतु सनातन गोयल ,कृष्णा भेसाला , खुश शिरोडकर, जीनल राठौड़,सोनाली मालवीय, लवेश सुराणा सुनील पवार आशी अग्रवाल स्लोनी प्रजापत को चेक के माध्यम से राशि प्रदान की गयी ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds