शहर-राज्य

इस शहर में अवैध कॉलोनियों पर चल रहा पीला पंजा, 8 एकड़ से अधिक में बने निर्माण गिराए

The ongoing yellow claw against illegal colonies in this city has demolished constructions spread over more than 8 acres.

नगर योजनाकार टीम ने मंगलवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चलाया। हरियाणा चरखी दादरी में नगर योजनाकार टीम ने अवैध कॉलोनी में बने 20से पर निर्माण ढहाए। नगर योजनाकार विभाग ने लोगों को अवैध कॉलोनी प्लांट में विभागीय नियमों को ताक पर रखकर निर्माण नहीं करने की सलाह दी।
जिला नगर योजनाकार ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमीत, वरिष्ठ बॉक्सिंग कोच और सुनील कुमार व पुलिस के सहयोग से भैरवी में भैरवी कल्याण रोड पर लगभग 8 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी में निर्माण के अलावा कच्चे रास्तों को तोड़ा गया।

दादरी में फर्जी बिलिंग को लेकर आईटी की रेड ,तेल मिल व कमीशन एजेंट के ठिकानों पर की छापेमारी

चरखी दादरी में फर्जी बिलिंग की शिकायत पर आयकर विभाग ने रेड की है। टीम द्वारा शहर के चंपापुरी निवासी एक व्यक्ति के निवास स्थान व एक ऑयल मील पर छापेमारी की गई है। वीरवार को टीम ने जिस व्यक्ति के निवास स्थान पर रेड की है, वह बिलिंग का काम करता है।

रेड के बाद बिलिंग का काम करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और सूचना है कि कई लोग तो अंडरग्राउंड हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button