आलेख-राशिफलशहर-राज्य

New excise policy implemented:चंडीगढ़ में शराब के दामों पर भारी छूट, देशी शराब के दामों में मिल रही अंग्रेजी

New excise policy implemented:नई ऑबकारी नीति लागू होते ही चंडीगढ़ में शराब के रेटों में भारी गिरावट आई है। जहां पर अंग्रेजी शराब के कई ब्रांड तो देशी शराब के दामों में मिल रही है। शराब ठेकों पर भारी छूट के बैनर लगा दिए है और लोगों में ब्रांडेंड शराब खरीदने के लिए काफी भीड़ लगी हुई है।


शराब के सभ ब्रांड लोगों को आधे रेट पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। चंडीगढ़ में एक अप्रैल से नई ऑबकारी नीति लागू होने वाली है। नए शराब ठेके नई ऑबकारी नीति के तहत ही दिए गए है। पुरानी ऑबकारी नीति के तहत चल रहे शराब ठेकों के बचे हुए स्टॉक क्लीयर करने की होड़ लगी हुई है।


इसके कारण हर शराब की बोतल पर भारी छूट दी जा रही है। जहां पर शराब पीने के शौकीन लोग अभी से शराब की खरीद करके स्टाक कर रहे है। हालांकि एक अप्रैल के बाद लागू होने वाली नई ऑबकारी नीति से शराब सस्ती हो गया या महंगी यह बाद में ही पता चलेगा।

बड़े ब्रांड पर भारी छूट
चंडीगढ़ के शराब ठेकों पर सभी ब्रांड पर भारी छूट दी जा रही है। इसमें इंद्री, ब्लैक डॉग, ब्लैंडर प्राइड, टीचर्स, सोलन गोल्ड, 100 पाइपर भारी छूट दी जा रही है। इसमें अंग्रेजी शराब की बोतल देशी शराब के दामों पर मिल रही है। इसमें ऑफिसर च्वाइस 160 रुपये बोतल है। वहीं ऑल सीजन, रॉयल चैलेंजर, रॉयल स्टैग, सोलन ब्लैक, बकार्डी ब्लैक 300 रुपये में बोतल मिल रही है। शराब ठेकों के बाहर लगे बैनरों के अनुसार रेड लेबर 750 रुपये में बिक रही है। इसी तरह इसी तरह सोलन नंबर वन, ओल्ड मॉन्क 250 रुपये प्रति बोतल बिक रही है।

ब्रैंड्स पर भारी छूट, इंद्री व गोदावन में भारी छूट
जहां पर छोटे ब्रांड पर चंडीगढ़ के ठेकों पर भारी छूट दी गई है, वहीं ब्रैंड्स के रेटों में भी भारी कटौती की गई है। इसमें ब्लैंडर प्राइड रिजर्व, एंट्रीक्विटी ब्लू, रॉक फोर्ड रिसर्व और अम्रूत की बोतल की कीमत 600 रुपये में मिल रही है। इसी तरह सिरमन ऑफ, सिगनेचर, वोडक फ्लेवर 450 रुपये बोतल बेची जा रही है।
इसी तरह इंद्री और गोदावन रिच की पहले जो बोतल 3500 रुपये में बेची जा रही थी, लेकिन अब स्टाक क्लीयर करने के चलते शराब ठेकों पर 2200 रुपये में मिल रही है। ब्लैक डॉग डिलिस्क और 100 पाइपर का दाम 1300 रुपये, ब्लैक डॉग (सीईएन), 100 पाइपर (8 ईयर) का दाम 1000 रुपये है।

Back to top button