देश-विदेश
Toll tax: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आज रात से लागू कर देगा टोल टैक्स की नई दरें, आईए जानते हैं कितना बढ़ेगा टोल टैक्स

NHAI: एनएचएआई नए नए वित्तीय वर्ष के लिए टोल टैक्स की दर 5 से 10रुपए तक बढ़ाई है वह आज रात 31 मार्च की रात्रि से लागू होगी । NHAI के सभी टोल प्लाजा पर शुल्क की दरों को बदलने का काम शुरू हो चुका है।
नए रेट के सूचना बोर्ड आज शाम तक टोल के दोनों तरफ लगा दिए जाएंगे । बढे हुए टोल से राजधानी क्षेत्र में लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी ,सुल्तानपुर अयोध्या, रायबरेली होकर रोजाना लंबी दूरी तय करने वाले करीब 10 लाख छोटे से लेकर बड़े वाहनों पर सीधा असर पड़ेगा।
एन एच ए आई ने प्रतिलिपि 5 से 10रुपए तक टोल शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है टोल शुल्क की नई दरें आज रात से लागू होगी। प्राधिकरण ने शुक्रवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दे दी थी। परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने जानकारी दी की वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले दिन से वाहनों को अधिक टाल देना होगा।